×

हार के बावजूद बांग्‍लादेश की मीडिया ने अपने खिलाडि़यों की तारीफों के पूल बांधे

अखबार डेली न्यू एज ने शीर्षक दिया ' निडर बांग्लादेश थोड़ा पीछे रह गया।'

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 29, 2018 5:05 PM IST

एशिया कप फाइनल के रोमांचक मुकाबले में भारत से मिली हार के बाद भी स्थानीय मीडिया ने बांग्लादेश के प्रदर्शन की तारीफ की।

सलामी बल्लेबाज लिटन दास की पहली शतकीय पारी के बाद भी बांग्लादेश 50 ओवर के इस मुकाबले में महज 222 रन बना सका।

भारत को इस लक्ष्य को पाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। छठे विकेट के लिए रविन्द्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार ने 45 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला और चोटिल केदार जाधव ने नाबाद 23 रन की पारी खेल टीम की जीत सुनिश्चित की।

बांग्लादेश के अखबार डेली स्टार का शीर्षक था, ‘ टाइगर्स (बांग्लादेश टीम) बहुत कम अंतर से चूक गए।’

इस अंग्रेजी अखबार ने लिखा, ‘ टूर्नामेंट की शानदार शुरूआत के बाद टीम की बल्लेबाजी बिखर गई, लेकिन बांग्लादेश को अपनी गेंदबाजी पर फख्र होना चाहिए। वे कई बार जीत के करीब पहुंच कर चूक गए।’

एक अन्य अखबार डेली न्यू एज ने शीर्षक दिया ‘ निडर बांग्लादेश थोड़ा पीछे रह गया।’

अखबार ने लिटन दास को देश का भविष्य बताते हुए लिखा कि उन्होंने 117 गेंद में 121 रन की पारी में अपना कौशल दिखाया।

गौरतलब है भारत ने शुक्रवार को दुबई में खेले गए खिताबी मुकाबले में बांग्‍लादेश को 3 विकेट से हराकर सातवीं बार इस टूर्नामेंट पर कब्‍जा किया। इस मुकाबले में भारतीय टीम को आखिरी गेंद पर जीत मिली।

TRENDING NOW

(इनपुट-एजेंसी)