×

पाकिस्तान की वजह से भारत से छिन जाएगी एशिया कप की मेजबानी?

2018 में भारत में होना है एशिया कप

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - December 8, 2017 1:54 PM IST

विराट कोहली © AFP
विराट कोहली © AFP

साल 2018 में भारतीय सरजमीं पर एशिया कप का आयोजन होना है लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तान की वजह से बीसीसीआई से इसकी मेजबानी छिन सकती है। दरअसल पाकिस्तान और भारत के राजनीतिक विवाद के चलते दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच नहीं हो रहे हैं। बीसीसीआई भारतीय सरजमीं पर पाकिस्तान के खिलाफ कोई मुकाबला नहीं खेल रही है। ना ही वो बाहर किसी तटस्थ जगह पर पाकिस्तान से बाइलेट्रल सीरीज खेलने को राजी है। अगर यही सिलसिला चलता रहा तो माना जा रहा है कि भारत से एशिया कप की मेजबानी छिन सकती है क्योंकि एशिया कप में पाकिस्तान भी खेलेगा और उसके खिलाड़ियों को भारत में आने की इजाजत नहीं मिलेगी।

एक बीसीसीआई अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, ‘हमने पाकिस्तान अंडर 19 टीम को भारत आने नहीं दिया और सीनियर टीम के साथ भी ऐसे ही हालात दिख रहे हैं तो ऐसे में एशिया कप की मेजबानी भारत के हाथों से छिन सकती है।’ आपको बता दें नवंबर 2017 में खेला गया एशिया कप बैंगलोर में होना था लेकिन भारत सरकार ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत आने की इजाजत नहीं दी जिसके बाद टूर्नामेंट कुआलालंपुर में खेला गया, जिसे अफगानिस्तान ने जीता था।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/anushka-sharma-spotted-at-mumbai-airport-with-family-is-virat-kohli-anushka-sharma-wedding-on-cards-667323″][/link-to-post]

TRENDING NOW

बीसीसीआई अधिकारी ने ये भी कहा कि पाकिस्तानी एथलीट को एशियन एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में खेलने की इजाजत मिल गई थी लेकिन क्रिकेट के मामले में कुछ अलग हालात है। क्रिकेट से दोनों देशों के फैंस को ज्यादा ही लगाव है। बीसीसीआई ने जब सरकार से इस मामले में बात की तो सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद अब हमें एशियन क्रिकेट काउंसिल को इसके बारे में बताना ही होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बाइलेट्रल सीरीज 2012-13 में खेली गई थी, जिसमें 3 वनडे और 3 टी20 मैच हुए थे।