×

Asia Cup 2023 Date: एशिया कप का शेड्यूल का होगा ऐलान, कब भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

Asia Cup Schedule- एशिया कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान आज कर दिया जाएगा. बड़ी संख्या में लोगों की दिलचस्पी इस बात को जानने में होगी कि आखिर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला कब होगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - July 19, 2023 8:53 AM IST

नई दिल्ली: एशिया कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान आज, बुधवार को कर दिया जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मैनेजमेंट कमिटी के अध्यक्ष चौधरी महमूद जका अशरफ, लाहौर में शेड्यूल का ऐलान करेंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा.

कब भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान

खबरों के मुताबिक भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 2 सितंबर को कैंडी में होगा. एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त को होगी. पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुलतान में खेला जाएगा. वहीं फाइनल 17 सितंबर को कोलंबो में होगा.

ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जो पहला ड्राफ्ट बनाया था उसमें काफी बदलाव किए गए. छह देशों के इस टूर्नमेंट को हाईब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा. शुरुआती मैच पाकिस्तान में होंगे वहीं भारत के मैच और बाकी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे.

वर्ल्ड कप की तैयारी

कुल मिलाकर 13 मुकाबले खेले जाएंगे. सभी मुकाबले दोपहर 1:30 बजे शुरू होंगे. भारत, पाकिस्तान और नेपाल ग्रुप ए में हैं. वहीं श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को ग्रुप बी में रखा गया है. हर ग्रुप से टॉप 2 टीमें सुपर फोर स्टेज पर जाएंगी. यहां से चोटी पर रहने वाली दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस बार एशिया कप 50 ओवर के फॉर्मेट में होगा. इस टूर्नमेंट को इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी.

पाकिस्तान में शुरुआत में चार मैच सिर्फ एक ही शहर में खेले जाने थे. लेकिन बाद में मुलतान को दूसरे मैदान के दौर पर जोड़ा गया. हालांकि मुलतान में सिर्फ एक मैच होगा और लाहौर में तीन मैच खेले जाएंगे. इसके अलावा सुपर फोर का एक मैच भी लाहौर में होग

… तो यह पहले से तय है

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच 3 सितंबर को लाहौर में मैच होगा. इसके बाद श्रीलंका और अफगानिस्तान 5 सितंबर को भिड़ेंगे. ड्राफ्ट शेड्यूल में कहा गया था कि पहले राउंड में कैसे भी समाप्ति हो लेकिन पाकिस्तान ए1 और भारत ए2 रहेगा. वहीं श्रीलंका बी1 और बांग्लादेश बी2 रहेगा. अगर नेपाल और अफगानिस्तान सुपर फोर के लिए क्वॉलिफाइ कर लेते हैं तो वे उन टीमों को स्थान लेंगी जिन्हें उन्होंने बाहर किया है.

TRENDING NOW

ड्राफ्ट शेड्यूल के अनुसार भारत और पाकिस्तान सुपर फोर में 10 सितंबर को आमने-सामने होंगे.