×

Asia Cup 2020 आयोजन को लेकर ACC की बैठक का हिस्‍सा बने सौरव गांगुली, लिया गया ये फैसला

एशिया कप 2020 का आयोजन सितंबर 2020 में पाकिस्‍तान की मेजबानी में होना है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 9, 2020 2:12 PM IST

अक्‍टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्‍व कप 2020 के आयोजन पर संकट के बादल बने हुए हैं. इसी बीच एक महीने पहले यानी सितंबर में वाले एशिया कप को लेकर एशिया क्रिकेट काउंसिल की अहम बैठक मंगलवार को हुई. इसमें कुछ अहम फैसले लिए गए.

एसीसी बोर्ड बैठक की अध्यक्षता बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अध्यक्ष नजमुल हसन ने की और यह पहली महाद्वीपीय बैठक है जिसमें भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (बोर्ड सदस्य) और सचिव जय शाह (पदेन अधिकारी) ने हिस्सा लिया.

इस साल टी20 फॉर्मेट में होने वाले एशिया कप के भविष्य को लेकर फैसला टाल दिया है. इस तरह की अटकलें हैं कि कोरोनावायरस महामारी के कारण इस टूर्नामेंट को स्थगित किया जा सकता है.

इस बाद एशिया कप की मेजबानी की बारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की है और अगर इसका आयोजन होता है तो किसी अन्य देश में होगा क्योंकि भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने की संभावना नहीं है.

पता चला है कि एसीसी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के फैसले का इंतजार करेगा और उसके बाद ही एशिया कप पर फैसला करेगा.

सोमवार को बैठक के बाद एसीसी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘बोर्ड ने एशिया कप 2020 के आयोजन के महत्व पर जोर दिया. कोविड-19 महामारी के प्रभाव और परिणाम को देखते हुए एशिया कप 2020 संभावित आयोजन स्थल के विकल्पों पर चर्चा की गई और फैसला किया गया कि समय आने पर अंतिम फैसला किया जाएगा.’’

TRENDING NOW

इस मामले की जानकारी रखने वाले एसीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टूर्नामेंट को स्थगित किए जाने को लेकर चर्चा हुई लेकिन वैकल्पिक तिथियों को लेकर कोई सहमति नहीं बनी. इसके अलावा चीन में होने वाले 2022 एशियाई खेलों में एसीसी के शामिल होने पर भी चर्चा की गई.