×

AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ने किया कुछ ऐसा काम, हैरान रह गए माइकल वॉन

भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है. भारतीय टीम ने इस सीरीज से पहले कोई प्रैक्टिस मैच नहीं खेलने का फैसला किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - November 18, 2024 1:09 PM IST

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले अभ्यास मैच नहीं खेलने के भारत के फैसले से हैरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने आशंका जताई है कि मैच अभ्यास के बिना भारतीय टीम ‘प्रतिस्पर्धी मानसिकता’ के साथ कैसे खेलेगी.

भारत ने पर्थ में 22 नवंबर से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टीम के खिलाफ कोई मैच नहीं खेलने का फैसला किया है जबकि पिछले दो दौरों पर ऐसा नहीं हुआ था.

वॉन ने ‘फॉक्स स्पोटर्स ’ से कहा,‘मुझे समझ में नहीं आ रहा कि भारत जैसी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर खेलने से पहले ‘इंट्रा स्क्वाड’ (आपस में मुकाबला) मैच ही क्यो खेलना चाहती है.’

उन्होंने कहा,‘ऐसे में प्रतिस्पर्धी मानसिकता के साथ कैसे उतरेंगे. यह समय ही बताएगा.’

भारत ने अपनी ‘ए ’ टीम के साथ तीन दिवसीय ‘इंट्रा स्क्वाड’ मैच भी नहीं खेलने का फैसला किया है. वे पर्थ में वाका की मुख्य पिच पर अभ्यास पर फोकस कर रहे हैं.

भारतीय टीम प्रबंधन का मानना है कि वाका की मुख्य पिच पर उछाल पर्थ स्टेडियम की पिच जैसा है और इस पर अभ्यास करने से टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को फायदा होगा.

वॉन ने कहा,‘मैं हैरान हूं कि यह भारतीय टीम एक भी अभ्यास मैच नहीं खेलना चाहती. वाका की विच मुख्य पिच के जैसी है जिस पर समान उछाल है.’

ऑस्ट्रेलिया ने भी पिछले साल भारत और इंग्लैंड के टेस्ट दौरों पर अभ्यास मैच नहीं खेले थे.

TRENDING NOW

खबर- पीटीआई