×

AUS vs WI: West Indies की खूंखार गेंदबाजी, पहले 5 ओवर मे Australia ने खोए 4 विकेट

AUS vs WI: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं और दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है. एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में 10 विकेट से बुरी तरह हारने वाली वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा दिया है जिससे मेजबान ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर आ गई है. पहली...

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - January 26, 2024 2:03 PM IST

AUS vs WI: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं और दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है. एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में 10 विकेट से बुरी तरह हारने वाली वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा दिया है जिससे मेजबान ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर आ गई है. पहली पारी में 311 रनों का स्कोर खड़ा करने के बाद जब वेस्टइंडीज की टीम गेंदबाजी के लिए आई तो किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि कंगारू टीम की इतनी बुरी हालत हो जाएगी. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच और अल्जारी जोसेफ ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की जमकर खबर लेते हुए 11.2 ओवर में आधी टीम को महज 54 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाज तो पहले 5 ओवर के भीतर ही आउट हो गए.

स्मिथ ओपनिंग में फेल

स्टीव स्मिथ एक बार फिर ओपनिंग में फेल रहे. वहीं, मार्नश लाबुशेन और कैमरन ग्रीन दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू सके. ट्रेविस हेड तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए जबकि मिचेल मार्श 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस दौरान उस्मान ख्वाजा इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने अपना विकेट बचाए रखा. केमार रोच ने 3 और अल्जारी ने 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. हालांकि 5 विकेट गिरने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का साथ देने आए और पारी को संभालते हुए टीम का स्कोर 150 के पार ले गए. इस तरह दोनों के बीच 100 रनों की शानदार साझेदारी पूरी हो चुकी है.

स्टार्क ने रचा इतिहास

इससे पहले मिचेल स्टार्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन तीन विकेट लिये और टेस्ट क्रिकेट में 350 विकेट लेने वाले आस्ट्रेलिया के पांचवें गेंदबाज बन गए. 33 वर्ष के स्टार्क ने एलिक अथानाजे (आठ) को विकेट के पीछे एलेक्स कारे के हाथों लपकवाकर यह आंकड़ा छुआ. उन्होंने टी चंद्रपॉल (21) को भी स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों लपकवाया था. स्टार्क ने जस्टिन ग्रीव्स (छह) के रूप में 351वां विकेट लिया. स्टार्क टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 350 विकेट लेने वाले 27वें गेंदबाज बने.

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट 64 रन पर गंवा दिये थे लेकिन जॉशुआ डासिल्वा और केविन सिंक्लेयर ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए वेस्टइंडीज को 300 के पार ले गए. वेस्टइंडीज पहली पारी में 311 रन बनाने में सफल रही.