×

ऑस्ट्रेलिया ने ऐडिलेड टेस्ट के लिए किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान, धाकड़ गेंदबाज बाहर, खतरनाक बॉलर की एंट्री

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ शुक्रवार से होने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस मैच में जोश हेजलवुड नहीं खेलेंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - December 5, 2024 2:06 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ शुक्रवार से ऐडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने गुरुवार को पुष्टि की मेजबान टीम गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम में सिर्फ एक बदलाव करेगी. इस मैच में जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बॉलैंड को जगह मिलेगी.

कमिंस ने बॉलैंड के बारे में कहा, ‘पिछले साल वह पूरी तरह तैयार रहे लेकिन कोई खिलाड़ी बाहर नही हुआ. वह अब खूश हैं कि वह खेल रहे हैं. और लय में हैं. एक कप्तान के तौर पर यह बहुत अच्छी बात है कि स्कॉट जैसा कोई खिलाड़ी सीधा टीम में आ रहा है.’

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रेयान हैरिस को असल में लगता है कि बॉलैंड भारत के लिए बड़ा खतरा हो सकते हैं. उन्होंने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बातची में कहा, ‘स्कॉटी गुलाबी गेंद से बहुत कमाल की गेंदबाजी करते हैं. वह टीम में आएंगे और भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा लेंगे. वह सही लेंथ पर गेंदबाजी करते हैं. यह ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों के लिए बिलकुल सही लाइन है. उनके पास टप्पा लगकर अंदर आने वाली गेंद भी है. वह भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती होंगे.’

हेजलवुड की चोट पर कमिंस ने कहा, ‘वह गाबा में खेलने के लिए बहुत आश्वस्त हैं. उन्होंने बुधवार को अच्छी गेंदबाजी की. हालांकि वह अपनी सामान्य गति से तीन चौथाई पर ही गेंदबाजी कर रहे थे.’

पर्थ टेस्ट में हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के बेस्ट गेंदबाज थे. उन्होंने पहली पारी में 29 रन देकर चार विकेट लिए थे. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 21 ओवर गेंदबाजी की और 28 रन देकर एक विकेट लिया.

पिछली बार भारत ने ऐडिले़ में पिंक बॉल टेस्ट खेला था तब उन्होंने 8 रन देकर पांच विकेट लिए थे. भारत उस पारी में सिर्फ 36 पर ऑल आउट हो गया था.

TRENDING NOW

Australia Playing XI For 2nd Test
नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।