×

रहाणे बोले, ऑस्ट्रेलिया बहुत खतरनाक, सीरीज जीतने के लिए फेवरेट

मीडिया से बात करन पहुंचे रहाणे ने कहा वह मेजबान को बिल्कुल भी कमजोर नहीं मान रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 4, 2018 11:37 AM IST

भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को बेहद खतरनाक और सीरीज जीतने का फेवरेट बताया है। मंगलवार को मीडिया से बात करन पहुंचे रहाणे ने कहा वह मेजबान को बिल्कुल भी कमजोर नहीं मान रहे हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम एक दिन बाद चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भिड़ने को तैयार है। मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए टीम के उप कप्तान रहाणे ने मेजबान को सीरीज जीतने का बराबर दावेदार बताया।

पढ़ें:-  ‘कोहली से बात ना करें, उसको उकसाए नहीं’

रहाणे ने कहा, ”मुझे लगता है जो भी टीम अपने घर पर खेलती है वो बहुत अच्छी होती है। ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भी सीरीज जीतने के लिए फेवरेट है। हम उनको बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेने वाले हैं। उनकी टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर नहीं हैं लेकिन मैं नहीं मानता वह कमजोर हैं।”

गेंदबाजी आक्रमण बहुत खतरनाक

रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी को मजबूत बताते हुए कहा, ”आप ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी आक्रमण को देखिए। यह बहुत ही शानदार है और अगर आप टेस्ट सीरीज जीतना चाहते हैं तो आपका गेंदबाजी आक्रमण शानदार होना चाहिए। इसी वजह से मैं मानता हूं ऑस्ट्रेलिया की टीम अब भी फेवरेट है।”

पेपर और मैदान पर टीम अलग होती है

TRENDING NOW

रहाणे ने आगे कहा, ”पेपर पर टीम अलग होती है और मैदान पर वह बिल्कुल अलग। इस वजह से इनकी तुलना नहीं कर सकते हैं और जैसा मैंने कहा हम ऑस्ट्रेलिया को हल्के में नहीं लेने जा रहे हैं। टीम के पास अनुभव कम हो लेकिन फिर भी वो उतने ही खतरनाक हैं।”