×

WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराया, भारत पर पड़ा क्या असर

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को सीरीज के दूसरे टेस्ट में हरा दिया है. इसके बाद उसे WTC Points Table में बहुत फायदा हुआ है. लेकिन भारत पर इसका क्या असर पड़ा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - March 11, 2024 12:58 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को क्राइस्टचर्च टेस्ट में तीन विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2023-25) की अंक-तालिका में दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 12 मैचों में 8 मैच जीते हैं. और इसमें उसके कुल 90 अंक हो गए हैं.

पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम के पॉइंट्स परसेंटेज इस टेस्ट मैच से पहले 59.09 है. क्राइस्टचर्च में जीत के बाद ये अंक 62.50 हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया की न्यूजीलैंड पर 2-0 की जीत के बाद भारत पर कोई असर नहीं पड़ा है. वह बहुत आराम से टॉप पर है.

TRENDING NOW

टीम इंडिया के पॉइंट्स परसेंटेज 68.51 है और उसने नौ मैचों में छह जीत हासिल की हैं. भारत ने अपने इस चरण में दो मैच हारे हैं और कुछ ड्रॉ खेले हैं.

रैंकटीममैचजीतहारड्रॉअंकPCT
1भारत96217468.51
2ऑस्ट्रेलिया128319062.50
3न्यूजीलैंड63303650.00
4बांग्लादेश21101250.00
5पाकिस्तान52302236.66
6वेस्टइंडीज41211633.33
7साउथ अफ्रीका41301225.00
8इंग्लैंड103612117.50
9श्रीलंका202000