×

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान

शेफील्ड शील्ड में लगातार दो दोहरे शतक जड़ने वाले विल पुकोवस्की को भारत के खिलाफ सीरीज के लिए टेस्ट स्क्वाड में जगह मिली है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - November 12, 2020 9:30 AM IST

शेफील्ड शील्ड में धमाका मचा रहे युवा खिलाड़ियों विल पुकोवस्की और कैमरून ग्रीन को भारत के खिलाफ दिसंबर में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट स्क्वाड में जगह मिली है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को चार मैचों के बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया।

पुकोवस्की और ग्रीन के अलावा स्पिनर माइकल स्वीपसन, सीम ऑलराउंडर माइकस नेसर और सीन एबॉट को भी टेस्ट टीम में मौका मिला है।

टिम पेन की अगुवाई में भारत के खिलाफ खेलने वाले इस ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड के उप कप्तान तेज गेंदबाज पैट कमिंस होंगे। ऐसा पहली बार हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया ने एक साथ पांच नए चेहरों को मौका दिया हो।

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: टिम पेन (कप्तान), सीन एबॉट, जो बर्न्स, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुसशाने, नाथन लियोन, माइकल नेसर, जेम्स पैटिंसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वीपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर।

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया ए टीम: सीन एबॉट, एश्टन एगर, जो बर्न्स, जैक्सन बर्ड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), हैरी कॉनवे, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, मोइसेस हेनरिक्स, निक मैडिसन, मिशेल मार्श (फिटनेस टेस्ट के बाद), माइकल नेसर, टिम पेन, जेम्स पैटिंसन, विल पुकोव्स्की, मार्क स्टेकेटी, विल सदरलैंड, मिशेल स्वीपसन।