×

पर्थ टेस्ट में हार के बाद एलेन बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलिया टीम को खूब सुनाया, कप्तान पैट कमिंस पर भी बरसे

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में फॉर्म में लौटे और नाबाद 100 रन बनाए, भारत ने टेस्ट मैच को 295 रन से जीता.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - November 29, 2024 3:57 PM IST

Allan Border Slams Australia cricket Team: पर्थ टेस्ट में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की आलोचना हो रही है. क्रिकेट के कई दिग्गजों ने हार के बाद सवाल उठाए हैं. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर ने टीम को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा, पर्थ में पहले टेस्ट के दौरान विराट कोहली के बल्ले पर अंकुश लगाने में उनकी टीम असमर्थ रही. उन्होंने कहा, इससे मेजबान को पांच मैचों की सीरीज गंवानी भी पड़ सकती है.

पिछले डेढ साल में एक भी टेस्ट शतक नहीं लगा सके कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में फॉर्म में लौटे और नाबाद 100 रन बनाए, भारत ने टेस्ट मैच को 295 रन से जीता.

बॉर्डर ने ‘सेन रेडियो’ से कहा, जिस तरह से उन्होंने कोहली को शतक बनाने दिया, मैं बहुत निराश हूं, हम नहीं चाहते कि पूरी सीरीज में वह (कोहली) इस तरह आत्मविश्वास के साथ खेले.

बॉर्डर ने कमिंस की रणनीति पर उठाए सवाल

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की रणनीति पर भी बॉर्डर ने सवाल उठाए, उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में जूझते नजर आये कोहली को उन्होंने फॉर्म मे लौटने का मौका दिया.

TRENDING NOW

मैथ्यू हेडन ने भी पैट कमिंस की आलोचना की

पूर्व सलामी बल्लेबाजी मैथ्यू हेडन ने भी कमिंस की आलोचना की. हेडन ने चैनल 7 से कहा, विराट कोहली को उसकी पारी की शुरूआत में ही आउट करना चाहिये था, फील्ड प्लेसमेंट ऐसे थे कि उसने आसानी से रन बनाये जबकि वह इससे पहले दबाव में था. उन्होंने कहा कि शॉर्ट गेंद डालने में भी ऑस्ट्रेलिया ने देर की. उन्होंने कहा, जायसवाल शॉर्ट गेंद नहीं खेल पा रहा था, शायद पैट कमिंस को ऐसी गेंदों का प्रयोग पहले करना चाहिये था, पहली पारी में खराब प्रदर्शन से भारतीय टीम दबाव में थी लेकिन अब वह खुलकर खेल रही है.