×

अंडर-19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का स्थान लेगा आयरलैंड

ऑस्ट्रेलिया ने सुरक्षा कारणों से अंडर-19 विश्व कप से अपना नाम वापस ले लिया था

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 8, 2016 11:20 AM IST

ऑस्ट्रेलिया की जगह आयरलैंड अंडर-19 विश्व कप में हिस्सा ले सकती है © Getty Images
ऑस्ट्रेलिया की जगह आयरलैंड अंडर-19 विश्व कप में हिस्सा ले रही है © Getty Images

बांग्लादेश में 27 जनवरी से शुरू होने वाले अंडर-19 विश्व कप में से आस्ट्रेलिया के नाम वापस लेने के बाद आयरलैंड टीम विश्व कप में हिस्सा लेगी। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आस्ट्रेलिया के नाम वापस लेने के बाद आयरलैंड को विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए आमांत्रित किया है। क्रिकेट आयरलैंड ने मंगलवार को इस आमंत्रण को स्वीकर कर लिया हैं। आस्ट्रेलिया ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अंडर-19 विश्व कप में से अपना नाम वापस ले लिया था। क्रिकेट आयरलैंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वारेन ड्यूटरोम ने आईसीसी का आभार जताते हुए कहा है, “हम आईसीसी के आभारी हैं कि उन्होंने हमें विश्व कप के लिए आमंत्रित किया। हमारे पास कम समय है और हमारे लिए यह जरूरी है कि हम इस दौरान सुरक्षा इंतजामात की जांच करें।” ALSO READ: यासिर शाह के अस्थायी प्रतिबंध खिलाफ अपील करेगा पीसीबी

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “हम वहां के सुरक्षा हालत से वाकिफ हैं। हम विशेषज्ञों की सलाह के ऊपर निर्भर हैं जिन्होंने कहा है कि प्रतियोगिता में सुरक्षा के इंतजामात व्यापक हैं।”अभी हाल ही में इंग्लैंड के विदेश एवं राष्ट्रमंडल कर्यालय ने बांग्लादेश में आतंकी खतरे की बात कही थी और अपने नागरिकों को वहां ना जाने की सलाह भी दी थी। लेकिन आयरलैंड की टीम ने आईसीसी के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए अंडर-19 विश्व कप में हिस्सा लेने को मंजूरी दे दी है। 27 जनवरी से 14 फरवरी तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 48 मुकाबले खेले जाने हैं। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 27 जनवरी को मेजबान बांग्लादेश और मौजूदा चैंपियन साउथ अफ्रीका के बीच चटगांव में खेला जाएगा। ALSO READ: फायरफैक्स मीडिया पर कानूनी कार्रवाई करेंगे क्रिस गेल