×

देखते हैं ऑस्ट्रेलियाई टीम में इतना जिगरा है या नहीं... पूर्व क्रिकेटर ने सुनाई खरी-खरी

जॉनी बेयरस्टो को आउट करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम विवादों में है. अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जेफ्री बॉयकॉट ने कंगारू टीम को जमकर लताड़ लगाई है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Published on - July 4, 2023 10:39 AM IST

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ज्याफ्री बॉयकॉट ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन जिस तरह से जॉनी बेयरस्टो को आउट किया उसके लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.

बेयरस्टो ने समझा था कि गेंद डेड हो गई है और वह अपनी क्रीज से बाहर निकल आए थे. 52वें ओवर में कैमरन ग्रीन की बाउंसर को डक करने के बाद वह नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े बेन स्टोक्स से बात करने बाहर निकले. यह ओवर की आखिरी गेंद थी और बेयरस्टो ने गेंद को डेड समझकर क्रीज से बाहर आने लगे. एलेक्स कैरी ने जब यह देखा कि बेयरस्टो क्रीज से बाहर हैं तो उन्होंने स्टंप्स उड़ा दिए और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सेलिब्रेट करने लगे. हालांकि बेयरस्टो को कुछ समझ नहीं आया.

मामला तीसरे अंपायर तक पहुंचा और बेयरस्टो को स्टंप आउट करार दिया गया. हालांकि वह इससे काफी निराश दिखे. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच आखिरकार 43 रन से जीता. इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है.

बायकॉट ने इंग्लैंड के अखबार ‘द टेलिग्राफ’ में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जमकर लताड़ लगाई है. उन्होंने अपील वापस न लेने के ऑस्ट्रेलियाई फैसले की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि अगर बल्लेबाज कोई फायदा उठाने की कोशिश नहीं कर रहा है तो इस तरह की अपील खत्म हो जानी चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘अगर आप किसी भी कीमत पर जीतना चाहते हैं तो क्रिकेट आपके लिए नहीं है. हम चाहते हैं कि लोग पूरे प्रतिस्पर्धी लेकिन सही क्रिकेट खेलें लेकिन बेशक इसका स्तर बनाए रखने की जरूरत है. जब बल्लेबाज किसी तरह का फायदा उठाने की कोशिश नहीं कर रहा है तब आपको नियमों की पूरी तरह से पालना करने की जरूरत नहीं है. कुछ कॉमन सेंस इस्तेमाल कीजिए. जब बल्लेबाज आगे निकलकर फायदा उठाना चाह रहा हो जैसाकि मानकड में होता है तो अलग बात है. लेकिन जॉनी रन चुराने की कोशिश नहीं कर रहा था.’

उन्होंने यहां तक कि इस घटना के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए ताकि हर कोई इससे आगे निकल सके और लोग ऑस्ट्रेलियाई टीम के बारे में बेहतर सोच सकें.

TRENDING NOW

बायकॉट ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया को यह सोचने की जरूरत है कि उन्होंने क्या किया है और इसके लिए सार्वजनिक माफी मांगे. इससे परिस्थिति थोड़ी शांत होगी और हर कोई आगे बढ़ सकेगा. ऑस्ट्रेलिया के पास अब समय होगा कि वह सोच सकें कि क्या हुआ है. गर्मागर्मी में गलतियां करते हैं. लोग ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बारे में बेहतर सोचेंगे कि अगर वे आगे बढ़कर कहेंगे कि हम गलत थे. यही तरीका है. कुछ दिन इंतजार करके देखते हैं कि क्या उनमें ऐसा करने का दम है.’