Advertisement

गाबा में हार के बाद बोले कप्तान रूट- प्लेइंग XI में कोई गलती नहीं, फिल्डिंग और बल्लेबाजी ने किया निराश

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने गाबा में एशेज के पहले मैच में नौ विकेट की हार के लिए टीम के बल्लेबाजी और फिल्डिंग को जिम्मेदार ठहराया।

गाबा में हार के बाद बोले कप्तान रूट- प्लेइंग XI में कोई गलती नहीं, फिल्डिंग और बल्लेबाजी ने किया निराश
Updated: December 11, 2021 3:36 PM IST | Edited By: India.com Staff

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने शनिवार को गाबा में एशेज के पहले मैच में नौ विकेट की हार के लिए टीम के बल्लेबाजी और फिल्डिंग को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने टीम मैनेजमेंट का समर्थन करते हुए कहा कि टीम चयन में कुछ भी गलत नहीं था। तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक कप्तान रूट और डेविड मलान (Dawid Malan) ने मिलकर 147 रनों की साझेदारी की थी।

कप्तान ने माना कि टीम ने तीसरे दिन बेहतरीन प्रदर्शन कर मैच में वापसी की थी। लेकिन, चौथे दिन टीम ने महज 77 रनों पर ही आठ विकेट खो दिए, जिससे इंग्लैंड 297 रनों पर ऑल आउट हो गया। इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों का लक्ष्य मिला, जिससे कंगारूओं ने एक विकेट गंवा नौ विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया।

हार के बाद रूट ने सेन रेडियो के माध्यम से कहा, "ईमानदारी से कहूं तो हमें बहुत सारे मौके मिले, जिन्हे हमने गंवा दिए, फिल्डिंग और बल्लेबाजी ने हमें पूरी तरह से निराश किया। इस तरह की पिच पर हमें भी अच्छी बल्लेबाजी करनी चाहिए थी, जैसा की ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने की। दूसरी तरफ, हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की।"

इंग्लिश कप्तान ने गाबा में हुए पहले एशेज टेस्ट के लिए जेम्स एंडरसन (James Anderson) और स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) को प्लेइंग इलेवन में ना चुने जाने के फैसले को सही ठहराया।

रूट ने कोच क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) का बचाव करते हुए कहा, "एंडरसन और ब्रॉड को आराम देना टीम का फैसला था, क्योंकि मैं कहना चाहूंगा कि हम अपनी टीम में बदलाव चाहते थे, हम खेल की गति को बदलने की सोच रहे थे।"

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement