×

गाबा टेस्ट: चौथे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया को 182 रनों की बढ़त

ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत के खिलाफ गाबा टेस्ट के चौथे दिन के पहले सेशन में चार विकेट खोकर 149 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jan 18, 2021, 08:06 AM (IST)
Edited: Jan 18, 2021, 08:06 AM (IST)

ब्रिसबेन में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन 21 रन पर एक भी विकेट ना खोने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने गाबा टेस्ट के चौथे दिन के पहले ही सेशन में चार विकेट खो दिए। लंच कर मेजबान टीम ने 149 रन का स्कोर बनाकर 182 रन की बढ़त हासिल कर ली है। फिलहाल स्टीव स्मिथ (28) और कैमरून ग्रीन (4) क्रीज पर टिके हुए हैं। टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज ने दो जबकि वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 सफलता हासिल की।

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 336 रन ही बना सकी थी। चौथे दिन मार्कस हैरिस और डेविड वार्नर की सलामी जोड़ी ने दमदार शुरुआत की और टीम के लिए पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े।

हैरिस के रूप में ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट खोया। 82 गेंदों पर 38 रन बनाने वाले हैरिस को शार्दुल ठाकुर ने विकेट के पीछे रिषभ पंत के हाथों कैच कराया। स्कोर में दो रनों का ही इजाफा हुआ था और तभी वॉशिंगटन सुंदर ने वार्नर को एलबीडब्ल्यू आउट कर उनको अर्धशतक नहीं बनाने दिया।

Live Cricket Score, Australia vs India, 4th Test: स्मिथ-ग्रीन टिके, लंच तक ऑस्ट्रेलिया 149/4

वार्नर ने 75 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके मारे और 48 रन बनाए। यहां से ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक दो और अहम विकेट खोए। पहली पारी में शतक बनाने वाले मार्नस लाबुशैन 25 रनों के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज का शिकार हो गए। लाबुशैन का विकेट 123 के कुल स्कोर पर गिरा। इसी स्कोर पर सिराज ने मैथ्यू वेड को चलता किया। वेड खाता नहीं खोल पाए।

TRENDING NOW

स्मिथ और कैमरून ग्रीन लंच की घोषणा होने तक विकेट पर खड़े हैं। स्मिथ 38 गेंदों पर 28 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि ग्रीन ने 28 गेंदों का सामना करते हुए चार रन बनाए हैं।