AUS vs SL: चमिका करुणारत्ने को चोटिल लाहिरू की जगह मिला दूसरे टेस्ट में मौका
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच एक फरवरी से सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले श्रीलंका की टीम के दो गेंदबाज वापस देश लौट रहे हैं। चोटिल लाहिरू कुमारा और दुश्मंता चमीरा को श्रीलंका क्रिकेट ने वापस देश बुलाने का निर्णय लिया है।
श्रीलंका क्रिकेट की तरफ से बताया गया कि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चमिका करुणारत्ने को लाहिरू कुमारा की जगह दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में जगह दी है। वो जल्द ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
बताया गया कि पहले टेस्ट मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए दुश्मंथा चमीरा के टखने में चोट लग गई थी। दोनों चोटिल गेंदबाज मंगलवार को वापस श्रीलंका पहुंच जाएंगे। अब 1 फरवरी को दोनों टीमें कैनबरा में आमने सामने होंगी।
पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को पारी और 40 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। गाबा में दोनों टीमों के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच खेला गया। श्रीलंका पहली पारी में महज 144 रन पर ही ऑलआउट हो गई। जवाब में 323 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया ने मेहमान टीम पर पहली पारी के आधार पर बड़ी बढ़त हासिल कर ली, लेकिन श्रीलंका के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाए। पूरी टीम महज 139 रन पर ही ऑलआउट हो गई। पैट कमिंस ने मैच में 10 विकेट निकाले। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।
COMMENTS