×

पैट कमिंस दुनिया का सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाज बनने के काफी करीब: टिम पेन

ऑस्‍ट्रेलिया ने अपने घर पर श्रीलंका को टेस्‍ट सीरीज में 2-0 से मात दी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 4, 2019 1:24 PM IST

ऑस्‍ट्रेलिया ने कैनबरा टेस्‍ट जीतकर श्रीलंका के खिलाफ सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। कप्‍तान टिम पेन का मानना है कि तेज गेंदबाज पैट कमिंस धीरे-धीरे अपनी शानदार फॉर्म में लौट रहे हैं। वो दुनिया का सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाज बनने के काफी करीब हैं।

कमिंस आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में गेंदबाजाें की श्रेणी में तीसरे स्‍थान पर हैं। श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइट मैच में उन्‍होंने 10 विकेट हॉल अपने नाम किया था। कैनबरा टेस्‍ट में भी चार विकेट निकाल कमिंस ने टीम को 366 रन से जिताने में अहम भूमिका निभाई। मौजूदा गर्मियों के सीजन में पैट कमिंस ने अपने घर में खेले गए छह टेस्‍ट मैचों में 17.78 की औसत से 28 विकेट निकाले हैं।

पढ़ें:- ICC ने किया सावधान, धोनी विकेट के पीछे हों तो क्रीज ना छोड़ें

टिम पेन से पूछा गया कि कगीसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह, जेम्‍स एंडरसन जैसे दिग्‍गज गेंदबाजों से कमिंस आगे हैं या नहीं। इसपर उन्‍होंने कहा, “कमिंस को अपने सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन के करीब आना ही था। कमिंस और बाकी गेंदबाजों में अंतर ये है कि वो सभी नई गेंद से गेंदबाजी करते हैं, कमिंस नई गेंद से गेंदबाजी नहीं करते हैं। ऐसे में बाकी गेंदबाजों को इसका फायदा मिल जाता है।”

पढ़ें:- महेंद्र सिंह धोनी की चालाकी ने आसान कर दी टीम इंडिया की जीत

TRENDING NOW

टिम पेन ने कहा, “मुझे लगता है कि कमिंस में वो काबिलियत है कि वो किसी भी कंडीशन में शानदार गेंदबाजी करा सकते हैं। मुझे लगता है कि जैसे जैसे गर्मियों का सीजन आगे बढ़ेगा वो और बेहतर होते चले जाएंगे। वो जितनी ज्‍यादा गेंदबाजी करेंगे उतनी ही अधिक सटीकता से गेंदबाजी कर पाएंगे। मुझे लगता है कि शायद वो टेस्‍ट क्रिकेट में 90 विकेट तक सबसे तेजी से पहुंचने वाले ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं।”