×

करुण नायर की तरह रन बनाए डेविड वॉर्नर: स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया कप्तान का मानना भारतीय स्थितियों पर टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आगे आकर लेनी होगी जिम्मेदारी।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - January 24, 2017 1:17 PM IST

फरवरी में भारत दौरे पर आएगी ऑस्ट्रेलिया टीम। © Getty Images
फरवरी में भारत दौरे पर आएगी ऑस्ट्रेलिया टीम। © Getty Images

ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने सभी सीनियर खिलाड़ियों से कहा है कि वह आगे आए और भारत दौरे पर टीम की जिम्मेदारी उठाएं। साथ ही स्मिथ यह भी चाहते हैं कि सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर बड़े स्कोर बनाए जैसे करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। युवा प्रतिभावान बल्लेबाज नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट में 303 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। भारत ने इस पारी की मदद से चेन्नई टेस्ट 75 रन से जीत लिया था। स्मिथ ने वॉर्नर को यह खास हिदायत इसलिए दी है क्योंकि उन्होंने साल 2014 के बाद से विदेशी जमीन पर एक भी शतक नहीं लगाया है हालांकि घरेलू जमीन पर उनका प्रदर्शन बेहतरीन है। ये भी पढ़ें: एयरपोर्ट से घर जाने के लिए रविचंद्रन अश्विन ने लिया चेन्नई मेट्रो का सहारा

कप्तान स्मिथ ने क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, “यह जरूरी है कि सीनियर खिलाड़ी इस तरह की स्थितियों मे आगे आए और नियंत्रण लें। हमने श्रीलंका में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और नतीजे भी विपरीत रहे। मुझे, डेवी, स्टार्की, जॉश और नॉथन लॉयन जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आगे आकर नियंत्रण लेना होगा। मैं डेविड के साथ अलग तरह की रणनीति अपनाऊंगा। आप किसी भी खिलाड़ी की स्वाभाविक खेल उससे नहीं छीनना चाहेंगे लेकिन अगर वह शतक लगाता है तो यह और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा और फिर 200 से 300 तक भी पहुंचा जा सकता है जैसा करुण नायर ने कुछ हफ्तों पहले किया था। यह ऐसे बड़े स्कोर होते हैं जो आपकी टीम को प्रोत्साहित करते हैं। इसलिए रनों के लिए हमेशा भूखे रहें और हार न मानें।” स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के प्रदर्शन की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा, “भारत ने अपने घरेलू मैदान पर काफी अच्छा खेला। हर एक खिलाड़ी ने जीत मे अपना योगदान दिया। अश्विन और जडेजा इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। उनके पास कई गेंदबाज हैं जो रिवर्स स्विंग की मदद से शुरुआती विकेट निकाल सकते हैं और उनके बल्लेबाजों ने बड़े स्कोर बनाए हैं।” ये भी पढ़ें: किंग्स इलेवन पंजाब के साथ नई पारी शुरू करेंगे वीरेंद्र सहवाग

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया को 23 फरवरी से भारत दौरा करना है। जहां पर उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया इस दौरे पर चार टेस्ट मैच खेलेगी। स्मिथ का मानना है कि उनकी टीम जीत के लिए पूरी कोशिश करेगी ताकि मैच एकतरफा न लगे। उनका यह भी कहना है कि पिछले कुछ सालों में वह विदेशी धरती पर ऐसा करने में नाकाम रहे हैं लेकिन इस बार कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।