×

Ricky Ponting को एलेक्‍स कैरी में नहीं दिखती T20 CWC खेलने वाली बात, बोले-उसने...

टी20 विश्‍व कप 2021 तय कार्यक्रम के अनुसार भारत में खेला जाना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 29, 2021 12:13 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा कि टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) के लिए टीम ने (Australian Cricket Team) अब भी विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश नहीं की है। उन्होंने साथ ही कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज में भी कोई अच्छा विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं है और जो हैं वो फॉर्म में नहीं हैं।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने पोंटिंग के हवाले से लिखा, ” विकेटकीपर बल्लेबाज शायद वह स्लॉट है, जिससे अभी सभी की नींद उड़ी हुई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास अभी भी उत्तर देने के लिए कुछ प्रश्न हैं, उनकी टीम कैसी दिखती है और मुझे लगता है कि सबसे बड़ा यह है कि दस्ताने पहने हुए स्टंप के पीछे कौन खड़ा होगा?”

Rishabh Pant एक बार रात साढ़े तीन बजे मेरे घर माफी मांगने पहुंच गया, कोच तारक सिन्‍हा ने बताया मजेदा वाक्‍या

पोंटिंग (Ricky Ponting) आगामी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) के लिए खुद कोचिंट स्टाफ का हिस्सा हैं और इसके अलावा वह 2019 विश्व कप में टीम के सहायक कोच भी रह चुके हैं।

ऑस्‍ट्रेलिया ने बदला इरादा अपना, अब तीन की जगह बांग्‍लादेश जाकर खेलेगा पांच टी20

विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी, मैथ्यू वेड और जोश फिलिप को हाल ही में विस्तारित 23 सदस्यीय टीम में चुना गया है। लेकिन जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी20 और तीन वनडे और ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ पांच टी20 मैचों से पहले टीम को फिर से बनाया जाएगा।

पोंटिंग (Ricky Ponting) ने आगे कहा, ” उन्होंने कुछ ब्लाकों को भरने की कोशिश की है। वेड टीम का हिस्सा हैं, फिलिप सिर्फ एक बल्लेबाज के रूप में खेले हैं, एलेक्स कैरी (Alex Carey) अंदर और बाहर हो रहे हैं और कुछ अलग बल्लेबाजी स्थानों में उनको खिलाने की कोशिश की गई है।”

TRENDING NOW

BAN vs SL: विश्‍व कप सुपर लीग में पहले स्‍थान पर पहुंचा बांग्‍लादेश, भारत एक दम फिसड्डी, देखें टॉप-10 लिस्‍ट

46 साल के पोंटिंग चाहते हैं कि जोश इंग्लिस को टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज जगह मिलनी चाहिए, लेकिन उन्हें मौजूदा 23 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है।