×

टी20 विश्व कप की जगह आईपीएल का आयोजन कराने के पक्ष में हैं पैट कमिंस

बीसीसीआई अक्टूबर-नवंबर विंडो के बीच इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन आयोजित करने की तैयारी कर रही है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 27, 2020 3:09 PM IST

आईसीसी के टी20 विश्व कप को रद्द कर उसकी जगह इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की आयोजित किए जाने की खबरों के बीच ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारतीय लीग के प्रति अपना समर्थन दिखाया है।

सिडनी में मीडिया से बातचीत के दौरान कमिंस ने कहा, “अगर इससे (टी20 विश्व कप रद्द होने से) एक विडो खुलता है तो मुझे लगता है कि आईपीएल उसमें अच्छे से फिट होगा।”

कमिंस को उम्मीद है कि विश्व कप और इंग्लैंड का ऑस्ट्रेलियाई दौरा तय शेड्यूल के मुताबिक ही होगा। लेकिन अगर इन्हें रद्द भी किया जाता है तो टी20 की वापसी से खेल को बूस्ट मिलेगा।

अक्टूबर-नवंबर में ही खेला जाएगा IPL; 2022 तक स्थगित हो सकता है टी20 विश्व कप

उन्होंने कहा, “आपके पास दुनिया भर में उस टूर्नामेंट को देखने वाले लाखों और करोड़ों लोग हैं…और क्रिकेट पर लगे लंबे ब्रेक के बाद ये और भी बढ़ेंगे। ऐसे कई कारण है जिसकी वजह से मैं इसे (आईपीएल) का आयोजित होना पसंद करूंगा, सबसे अहम बात ये कि ये एक महान टूर्नामेंट है।”

TRENDING NOW

कमिंस ने कहा कि वो लगभग दस हफ्ते के ब्रेक के बाद वापसी करने के लिए उत्सुक थे। उन्होंने कहा, “मैं वापसी के लिए तैयार हूं और अगले दौरे के लिए तैयार हूं।”