×

महज पांच टी-20 खेलकर ही एलेक्‍स केरी बने ऑस्‍ट्रेलिया के उपकप्‍तान

इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के दौरान केरी को आखिरी दो मैचों में किया गया प्‍लेइंग इलेवन में शामिल।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - June 26, 2018 3:14 PM IST

इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज ऑस्‍ट्रेलिया 0-5 से शर्मनाम तरीके से हारा। एलेक्‍स केरी को पहले तीन मैचों के दौरान ऑस्‍ट्रेलिया ने खेलने का मौका नहीं दिया। चाैथे और पांचे मैच में वो खेले तो उन्‍होंने 6 और 44 रनों की पारियां खेली। अब 27 जून को ऑस्‍ट्रेलिया को इंग्‍लैंड के खिलाफ एक मात्र टी-20 मुकाबला खेलना है। इस मैच में ऑस्‍ट्रेलिया की कमान टिम पेन नहीं बल्कि एरॉन फिंच के हाथों में रहेगी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/icc-odi-rankings-virat-kohli-jasprit-bumrah-remains-on-top-722471″][/link-to-post]

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने एरॉन फिंच की टीम का उपकप्‍तान अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में महज तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेलने का तुजुर्बा रखने वाले एलेक्स केरी को बनाया है। एलेक्‍स केरी का कहना है कि मुझे वनडे में आखिरी दो मैचों में बतौर बल्‍लेबाज मौका मिला, लेकिन मेरी तमन्‍ना दुनिया का सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज बनने की है। इंग्‍लैंड के लिए आदिल राशिद और मोइन अली ने 12-12 विकेट लिए। मैं भी बेस्‍ट स्पिन गेंदबाज बनना चाहता हूं।

TRENDING NOW

केरी ने कहा, “दुनिया की बेस्‍ट साइड के सामने वनडे में प्‍लेइंग इलेवन से बाहर होकर बैठे रहना काफी मुश्किल काम था। जस्टिन लैंगर जैसे तुजुर्बेकार कोच और रिकी पोंटिंग के रूप में शार्ट टर्म कंसल्‍टेंट कोच ने मुझे अपने खेल को सुधारने में काफी मदद की। मुझे जब भी जरूरत पड़ रही है तो मैं लगातार पोंटिंग से बात कर रहा हू। मेरे गेम को लेंगर, पोंटिंग और एडम गिलक्रिस्‍ट ने मिलकर काफी सुधारा है।