×

शाकिब अल हसन ने साथी गेंदबाजों को सराहा, बल्लेबाजों को कोसा

बांग्लादेशी गेंदबाजों ने अंतिम लीग मैच में अफगानिस्तान काेे 138 रन पर रोक दिया था

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Sep 22, 2019, 02:05 PM (IST)
Edited: Sep 22, 2019, 02:05 PM (IST)

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने मौजूदा टी-20 ट्राई सीरीज में अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन की जमकर सराहना की है।

पढ़ें: भारत-दक्षिण अफ्रीका तीसरे टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग

बांग्लादेश ने शनिवार को खेले गए अपने अंतिम लीग मैच में अफगानिस्तान को 4 विकेट से पराजित कर दिया। दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच मंगलवार को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में तीसरी टीम जिम्बाब्वे की थी।

जीत के बाद शाकिब ने कहा, ‘ यदि आप कुछ महीनों में हमारा टी-20 में प्रदर्शन देखें तो कुछ खास नहीं रहा है। हम इसपर काम कर रहे हैं। गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। इस मैच में किसी एक बल्लेबाज को आखिर तक बल्लेबाजी करने की जरूरत थी। किस्मत से आज वो मेरा दिन था। मैंने आउट ऑफ फॉर्म के बारे में कभी नहीं सोचा। मैं गेंद को अच्छी तरह से हिट कर रहा था।’

पढ़ें: पंत का बल्लेबाजी क्रम बदलकर उनका दबाव कम किया जा सकता है: अजीत अगरकर

शाकिब ने अफगानिस्तान के खिलाफ 45 गेंदों पर नाबाद 70 रन की पारी खेली जिसमें 8 चौके और एक छक्का शामिल था। इससे पहले बांग्लादेशी गेंदबाजों ने अफगानिस्तान को 138 रन पर रोक दिया था। मैच विनिंग पारी खेलने के लिए शाकिब को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

TRENDING NOW

शाकिब ने कहा, ‘ इस टूर्नामेंट में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। फील्डरों ने भी उनका बेहतरीन साथ दिया। केवल बल्लेबाज रहे जिन्होंने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। इस पारी से मैं बढ़े हुए मनोबल के साथ फाइनल में उतरूंगा।’