×

BAN VS ENG: जेसन रॉय के शतक से इंग्लैंड का ODI सीरीज का कब्जा, छह साल बाद बांग्लादेश अपने घर में हारा

जेसन रॉय ने 124 गेंद का सामना करते हुए 18 चौके और एक छक्के से 132 रन की पारी खेली जिससे इंग्लैंड ने सात विकेट पर 326 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. बांग्लादेश की टीम 44.4 ओवर में 194 रन पर ढेर हो गई.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 4, 2023 11:01 AM IST

सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के 12वें वनडे शतक की मदद से इंग्लैंड ने शुक्रवार को यहां दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में बांग्लादेश को 132 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली. श्रृंखला का अंतिम मैच सोमवार को चटगांव में खेला जायेगा.  छह साल बाद बांग्लादेश को वनडे सीरीज में अपने घर में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा साल 2015 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद से बांग्लादेश टीम की यह घर पर दूसरी ऐसी वनडे सीरीज है जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा है.

जेसन रॉय ने 124 गेंद का सामना करते हुए 18 चौके और एक छक्के से 132 रन की पारी खेली जिससे इंग्लैंड ने सात विकेट पर 326 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 64 गेंद में 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 44.4 ओवर में 194 रन पर समेट दिया.

इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. इंग्लैंड के बल्लेबाज फिलिप साल्ट (07 रन), डेविड मलान (11 रन) और जे विंस (05 रन) बड़ी पारी नहीं खेल सके, मगर जेसन रॉय और जोस बटलर ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर खबर ली. दोनों बल्लेबाजों के बीच 109 रन की साझेदारी हुई. मोइन अली ने 35 गेंद में 42 रन और सैम कर्रन ने 19 गेंद में नाबाद 33 रन बनाए. बांग्लादेश के गेंदबाज तस्कीन अहमद को तीन सफलता मिली. मेहदी हसन मिराज के नाम दो विकेट रहा.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 44.4 ओवर में 194 रन पर ढेर हो गई. शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए. तमीम इकबाल ने 35 रन और महमूदुल्लाह ने 32 रन का योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए सैम कर्रन और आदिल रशीद ने चार- चार विकेट लिए. मोइन अली के नाम एक सफलता रही. जेसन रॉय को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को तीन विकेट से हराया था.

TRENDING NOW