BAN VS IRE: रोनी तालुकदार की तूफानी पारी, बांग्लादेश ने पहले वनडे में डकबर्थ लुईस नियम से आयरलैंड को हराया
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 207 रन बनाए थे, बारिश के कारण आयरलैंड को आठ ओवर में 104 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, आयरलैंड की टीम आठ ओवर में पांच विकेट पर 81 रन ही बना सकी.
ओपनर रोनी तालुकदार की तूफानी पारी से बांग्लादेश ने बारिश से प्रभावित पहले टी-20 मैच में आयरलैंड को डकबर्थ लुईस नियम से 22 रन से हरा दिया. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 207 रन बनाए थे, बारिश के कारण आयरलैंड को आठ ओवर में 104 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, आयरलैंड की टीम आठ ओवर में पांच विकेट पर 81 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का दूसरा मैच 29 मार्च को खेला जाएगा.
इससे पहले आयरलैंड की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. बांग्लादेश के ओपनर लिटन दास और रोनी तालुकदार ने 7.1 ओवर में 91 रन की विस्फोटक साझेदारी की. लिटन दास 23 गेंद में 47 रन (चार चौका, तीन छक्का) की पारी खेलकर आउट हुए. रोनी तालुकदार ने 24 गेंद में अर्धशतक जड़ा. वह बांग्लादेश के लिए टी-20 में पांचवां सबसे अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने. मोहम्मद अशरफफुल के नाम 20 गेंद में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है.
शांतो (14 रन) बड़ी पारी नहीं खेल सके. तालुकदार ने 38 गेंद में 67 रन (सात चौका, तीन छक्का) की पारी खेली. शमीम हुसैन ने 30 रन (20 गेंद), तौहिद हर्दय ने 13 रन (08 गेंद) और कप्तान शाकिब अल हसन ने नाबाद 20 रन (13 गेंद) का योगदान दिया. मेहदी हसन मिराज 04 रन (01 गेंद) रन बनाकर नाबाद रहे. बांग्लादेश ने 19.2 ओवर में 207 रन बनाए थे, तभी बारिश की वजह से खेल को रोकना पड़ा और बांग्लादेश की पारी 19.2 ओवर में ही समाप्त हो गई.
बारिश बंद होने के बाद आयरलैंड को 08 ओवर में 104 रन का संशोधित टारगेट मिला. आयरलैंड की टीम आठ ओवर में पांच विकेट पर 81 रन ही बना सकी. तस्कीन अहमद ने दो ओवर के स्पेल में 16 रन देकर चार विकेट लिए.
COMMENTS