×

आखिरी दो टी20 के लिए बांग्लादेश ने की टीम की घोषणा

चोटिल खिलाड़ियों से परेशान बांग्लादेश ने टीम में दो नए चेहरों को जगह दी

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - January 19, 2016 5:00 PM IST

तस्कीन अहमद © Getty Images (File Photo)
तस्कीन अहमद © Getty Images (File Photo)

बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले अंतिम दो टी-20 मैचों के लिए टीम में दो नए चेहरे शामिल किया है। टीम में मुक्तार अली और मोसद्दक हुसैन को पहली बार शामिल किया गया है, जबकि चोटिल मुशफिकुर रहीम को टीम से बाहर कर दिया गया है। बीडीन्यूज24 डाट काम की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अंतिम दो टी-20 मैचों के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। मेजबान बांग्लादेश श्रृंखला में 2-0 से आगे है। चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान और अल-आमिन हुसैन को आराम देने का फैसला लिया है। टीम में तस्कीन अहमद और मोहम्मद शाहिद को जगह दी गई है। ALSO READ: बीसीसीआई ने लगाया अजीत चंदीला पर आजीवन प्रतिबन्ध

मुशफिकुर रविवार को हुए दूसरे मैच में चोटिल हो गए थे। टीम के फिजियो बेयजेदुल इसलाम खान ने कहा कि मुशफिकुर के दांए पैर की मांसपेशियों में खिंचाव है। ढाका में उनका स्कैन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आमतौर पर इससे उबरने में दो से तीन सप्ताह का समय लगता है। लेकिन, स्कैन के बाद ही हम उनकी सही हालात को जान पाएंगे। जिम्बाब्वे के खिलाफ पिछले मैच मुशफिकुर बल्लेबाजी के दौरान पैर की नसों में खिंचा बैठे थे। इसके अलावा बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान भी चोटिल खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। विश्व कप के ठीक पहले टीम के मुख्य खिलाड़ियों का चोटिल होना बांग्लादेश के लिए बुरी खबर है।

TRENDING NOW

अंतिम दो टी20 के लिए बांग्लादेश की टीम इस प्रकार है
बांग्लादेश:
मशरफे मुर्तजा (कप्तान), शाकिब अल हसन (उप-कप्तान), तमीम इकबाल, इमरुल कैस, सौम्य सरकार, शब्बीर रहमान, तस्कीन अहमद, महमूदुल्ला, अराफत सनी, नुरुल हसन, मोहम्मद शाहिद, अबु हैदर रोनी, मोसद्दक हुसैन, मुक्तार अली।