×

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी हाशिम आमला ने ठोका शतक, रच दिया इतिहास

हाशिम आमला ने टेस्ट करियर का 28वां शतक जड़ा

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - October 7, 2017 4:43 PM IST

© Getty Images
© Getty Images

द.अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम आमला ने ब्लोमफोंटेन में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में इतिहास रच दिया। हाशिम आमला ने पहले टेस्ट की तरह दूसरे टेस्ट में भी शतक ठोंक दिया। ये हाशिम आमला के करियर का 28वां टेस्ट शतक है और वो अब द.अफ्रीका के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। हाशिम आमला ने द.अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 27 टेस्ट शतक थे। द.अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 45 टेस्ट शतक जैक कालिस ने लगाए हैं।

हाशिम आमला ने सिर्फ 113 गेंदों में अपना 28वां शतक जमाया। शतक पूरा करने के लिए उन्होंने 14 चौके जड़े। आपको बता दें हाशिम आमला घर पर खेले गए पिछले 3 टेस्ट मैचों में शतक लगा चुके हैं। हाशिम आमला ने श्रीलंका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में शतक लगाया था और मौजूदा सीरीज में भी वो लगातार दो शतक लगा चुके हैं। वैसे घर से बाहर खेले गए पिछले 16 टेस्ट में वो एक भी शतक नहीं लगा सके हैं।   [ये भी पढ़ें: क्या भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के दौरान टूट पाएंगे ये सबसे बड़े रिकॉर्ड?]


ब्लोमफोंटेन टेस्ट का हाल
पहला टेस्ट जीतने के बाद ब्लोमफोंटेन में भी द.अफ्रीकी टीम की हालत खासा मजबूत है। खबर लिखे जाने तक द.अफ्रीका का स्कोर 500 के पार चला गया था और उसके 4 बल्लेबाजों ने शतक ठोंक दिए थे। ओपनडर डीन एल्गर ने 113, मार्कराम ने 143 और कप्तान फाफ डुप्लेसी ने भी शतकीय पारी खेली थी।