×

विंडीज के खिलाफ बांग्‍लादेश ने तैजुल इस्‍लाम के 'छक्‍के' से जीता चटगांव टेस्‍ट

बांग्‍लादेश ने दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 24, 2018 2:23 PM IST

बांग्‍लादेश ने चटगांव में खेले गए पहले टेस्‍ट मैच में वेस्‍टइंडीज को 64 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

मेजबान बांग्‍लादेश की ओर से रखे गए 204 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी मेहमान वेस्‍टइंडीज की टीम दूसरी पारी में तीसरे दिन 35.2 ओवर में 139 रन पर ढेर हो गई।

दूसरी पारी में विंडीज के बल्‍लेबाज स्पिनर तैजुल इस्‍लाम की फिरकी मेें फंस गए। तैजुल ने 11.2 ओवर में 33 रन देकर 6 विकेट लिए। पहली पारी में तैजुल ने एक विकेट अपने नाम किया था।

मेहमान टीम की दूसरी पारी में जोमेल वॉरिकन ने सबसे अधिक 41 रन बनाए जबकि सुनील अम्‍ब्रीस ने 43 रन की पारी खेली जबकि शिमरोन हेटमेयर ने 27 रन का योगदान दिय। विंडीज के 8 बल्‍लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी विंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने अपने टॉप के पांच बल्‍लेबाज 44 रन पर खो दिए थे। ओपनर किरोन पॉवेल को शाकिब अल हसन की गेंद पर विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने स्‍टंप आउट कर विंडीज को पहला झटका दिया।

पॉवेल जब आउट हुए उस समय विंडीज का कुल स्‍कोर महज 5 रन था। शाई होप भी कुछ खास नहीं कर सके। होप को तीन रन के निजी योग पर शाकिब ने अपना दूसरा शिकार बनाया।

कप्‍तान और ओपनर क्रेग ब्रैथवेट 23 गेंदों पर 8 रन बनाकर तैजुल इस्‍लाम की गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू हो गए। रोस्‍ट चेस खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे वहीं डोरिच 5 रन बनाकर आउट हुए।

देवेंद बीशू 2 और केमार रोच 1 रन पर आउट हुए। विंडीज की ओर से दूसरी पारी में तैजुल के अलावा शाकिब और मेहदी हसन मिराज ने दो-दो विकेट लिए।

बांग्‍लादेश को पहली पारी में 78 रन की बढ़त हासिल थी

बांग्‍लादेश ने मैन ऑफ द मैच मोमिनुल हक के 120 रन की बदौलत पहली पारी में 324 रन बनाए थे। जवाब में विंडीज टीम 246 रन पर आउट हो गई थी। इस तरह मेजबान टीम को पहली पारी में 78 रन की बढ़त हासिल हुई। बांग्‍लादेश ने दूसरी पारी में 125 रन बनाए।

TRENDING NOW

बांग्‍लादेश की ओर से दूसरी पारी में महमूदूल्‍लाह ने सबसे अधिक 31 रन बनाए। विंडीज की ओर से दूसरी पारी में बीशू ने सबसे अधिक 4 जबकि चेस ने तीन विकेट लिए।