ढाका टी-20: शाकिब के ऑलराउंड प्रदर्शन से बांग्लादेश जीता, सीरीज 1-1 से बराबर
दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला शनिवार को ढाका में खेला जाएगा।
कप्तान शाकिब अल हसन के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को 36 रन से हरा दिया।
मेजबान बांग्लादेश की टीम ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। सीरीज का पहला टी-20 वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीता था। तीसरा और निर्णायक मुकाबला शनिवार को ढाका में खेला जाएगा।
पढ़ें: एशेज से पहले BBL में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को समझने का मौका: रूट
बांग्लादेश की ओर से रखे गए 212 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान विंडीज टीम 19.2 ओवर में 175 रन पर ढेर हो गई। विंडीज की ओर से रोमैन पॉवेल ने सबसे अधिक 50 रन बनाए।
विंडीज ने जीता टॉस, गेंदबाजी का किया फैसला
वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बांग्लादेश ने लिटन दास के 60, शाकिब अल हसन के नाबाद 42, महमूदुल्लाह के नाबाद 43 और सौम्य सरकार के 32 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 211 रन बनाए थे।
लिटन ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 34 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्के लगाए जबकि शाकिब ने 26 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्का लगाया वहीं महमूदुल्लाह ने 21 गेंदों पर 7 चौके लगाए।
शाकिब और महमूदुल्लाह ने नाबाद 91 रन जोड़े
बांग्लादेश की ओर से मैन ऑफ द मैच व कप्तान शाकिब और महमूदुल्लाह ने 5वें विकेट के लिए नाबाद 91 रन की साझेदारी की। पहले विकेट के लिए ओपनर तमीम इकबाल और लिटन दास ने 42 रन जोड़े जबकि सौम्य सरकार और लिटन के बीच दूसरे विकेट पर 68 रन की साझेदारी हुई।
वेस्टइंडीज की ओर से तेज गेंदबाज शेल्डन कोट्रेल ने 38 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट लिए।
विंडीज के लिए पॉवेल ने खेली अर्धशतकीय पारी
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। रोमैन पॉवेल ने जरूर 34 गेंदों पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके।
पढ़ें: पूर्व सलामी बल्लेबाज डब्लू वी रमन बने महिला टीम के नए कोच
शाई होप ने 19 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 36 रन बनाए जबकि कीमो पॉल ने 16 गेंदों पर 1 चौका और दो छक्कों की मदद से 29 रन बनाए। शिमरोन हेटमेयर 19 रन बनाकर आउट हुए वहीं निकोलस पूरन ने 14 रन का योगदान दिया।
शाकिब ने टी-20 करियर की श्रेष्ठ गेंदबाजी की
बांग्लादेश टी-20 टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने बल्लेबाजी में हाथ दिखाने के बाद गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पैल में 21 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। शाकिब के टी-20 करियर की ये श्रेष्ठ गेंदबाजी है।
पढ़ें: फेरिट क्रिकेट बैश शुरू करेंगे सुनील शेट्टी और पूर्व पेसर जहीर खान
तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने दो विकेट अपने नाम किए जबकि अबू हैदर, मेहदी हसन मिराज और महमूदुल्लाह के खाते में एक-एक विकेट आया।
बांग्लादेश ने टी-20 का अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया
बांग्लादेश क्रिकेट टीम का टी-20 में ये दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में बांग्लादेश का सबसे बड़ा स्कोर 5 विकेट पर 215 रन है। उसने ये स्कोर इस वर्ष मार्च में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में बनाए थे।