×

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में तमीम इकबाल की टीम में वापसी

बांग्‍लादेश और वेस्‍टइंडीज के बीच नौ दिसंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 2, 2018 6:26 PM IST

बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ नौ दिसंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। चोट के बाद बल्‍लेबाज तमीम इकबाल एक बार फिर टीम में वापसी कर रहे हैं। पिछले दो महीने से उंगली की चोट से बाहर चल रहे ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी वनडे टीम का हिस्‍सा होंगे।

शाकिब ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में ही चोट के बाद वापसी की है। तमीम और शाकिब जिम्‍बाब्‍वे के बांग्‍लादेश दौरे के दौरान टीम का हिस्‍सा नहीं बन पाए थे। तमीम एशिया कप की शुरुआत में ही कलाई में चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे। इसी सीरीज के दौरान शाकिब की उंगली की चोट काफी बढ़ गई थी। जिसके कारण उन्‍हें बीच दौरे से ही वापस लौटना पड़ा

सिलेक्‍टर्स ने तमीम को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ छह दिसंबर को होने वाले प्रैक्टिस मैच में भी जगह दी है। तमीम और शाकिब की वनडे टीम में वापसी के साथ ही नजमुल हुसैन और फजल महमूद को बाहर का रास्‍ता दिखाया गया है। बांग्‍लादेश की टीम ने मेहमान वेस्‍टइंडीज को टेस्‍ट सीरीज में 2-0 से मात दी है। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज के बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।

TRENDING NOW

बांग्‍लादेश की वनडे टीम: मशरफे मुर्तजा (कप्‍तान), तमीम इकबाल, इमरुल कायस, सौम्या सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, मेहदी हसन, नज़मुल इस्लाम, मोहम्मद मिथुन, मोहम्मद सैफुद्दीन, अबू हैदर और अरिफुल हक।