×

फेरिट क्रिकेट बैश शुरू करेंगे सुनील शेट्टी और पूर्व पेसर जहीर खान

लीग का उद्देश्य देश के सबसे प्रतिभाशाली और जुनूनी एमेच्योर क्रिकेटरों की खोज करना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 20, 2018 7:10 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने फेरिट क्रिकेट बैश (एफसीबी) शुरू करने का फैसला किया है।

ये देश भर के एमेच्योर क्रिकेटरों के लिए पहली राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट लीग होगी।

पढ़ें: महिला टीम की कोच चयन के बहाने सीओए प्रमुख पर बरसे चौधरी और एडुल्जी

एफसीबी में 16 टीमें होंगी जो देश के विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करेंगी। 15 साल से अधिक उम्र के खिलाड़ियों के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों का चयन किया जाएगा।

इस लीग का उद्देश्य देश के सबसे प्रतिभाशाली और जुनूनी एमेच्योर क्रिकेटरों की खोज करना है।

टीमों को इंटरनेशनल स्तर के नामी क्रिकेटर कोचिंग देंगे। ये टीमें 15 ओवर के क्रिकेट प्रारूप में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। प्रत्येक चयनित खिलाड़ी को भागीदारी शुल्क के तौर पर एक लाख रुपये मिलेगा। इसके अलावा विजेता टीमों को आकर्षक नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

पढ़ें: मिशेल स्‍टार्क बोले- मेलबर्न की पिच दोनों ही टीमों को कर देगी हैरान

एफसीबी के शीर्ष 14 खिलाड़ियों को एफसीबी ऑल स्टार्स टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा और वे ऑस्ट्रेलिया में स्थानीय क्लब स्तरीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।

TRENDING NOW

(इनपुट-एजेंसी)