×

एडिलेड स्ट्राइकर्स से जुड़े एलेक्स कैरी; ट्रेविड हेड की गैरमौजूदगी में करेंगे कप्तानी

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एलेन बॉर्डर ने हाल ही में एलेक्स कैरी की कप्तानी की आलोचना की है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 14, 2020 4:52 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी बिग बैश लीग (बीबीएल) की टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स से जुड़ गए हैं। कैरी अब मंगलवार को होबार्ट हैरीकेन्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलेंगे।

कैरी ने पिछले सप्ताह ही एडिलेड स्ट्राइकर्स के साथ चार साल का करार किया था। उन्होंने क्लब के लिए 35 मैचों में अब तक 1163 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल है। एडिलेड स्ट्राइकर्स को सीजन के अपने पहले मैच में हैरीकेन्स के हाथों 11 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

टीम के कप्तान ट्रेविस हेड के भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा लेने के दौरान कैरी टीम की कमान संभालेंगे। हेड गुरुवार से एडिलेड में भारत के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में खेलेंगे।

INDvAUS: मोइसिस हैनरिक्स टेस्ट स्क्वाड में शामिल; सीन एबॉट बाहर

गौरतलब है कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एलेन बॉर्डर ने हाल ही में भारत के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलिया-ए टीम का नेतृत्व कर रहे कैरी की कप्तानी की आलोचना की थी।

बॉर्डर ने कहा, “ये आस्ट्रेलिया-ए टीम है, ये लोग ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। ये युवा खिलाड़ी हैं जो आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। इनकी फील्डिंग, गेंदबाजी, कप्तानी सभी काफी बुरा है। अगर कैरी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बनने की लाइन में हैं तो मेरे हिसाब से उन्हें काफी सारा काम करना है।”

मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड 2018 की टीम से कहीं बेहतर: नाथन लियोन

पूर्व क्रिकेटर के बयान पर कैरी ने कहा कि वो एलेन बॉर्डर के साथ बैठकर बात करना पसंद करेंगे।  सिडनी मॉनिर्ंग हेराल्ड ने कैरी के हवाले से लिखा है, “जाहिर सी बात है कि मैं उन लोगों से बात करना पसंद करूंगा जो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के महान खिलाड़ी रहे हैं।”

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों और खिलाड़ियों में से एक से सीखना पसंद करूंगा। मैं बॉर्डर के साथ बात करना पसंद करूंगा। रिषभ पंत उस अंदाज में मार रहे थे जिस तरह से वे मारते हैं। लेकिन मैं बैठ कर बॉर्डर से बात करना पसंद करुंगा।”