×

गुजरात टाइटन्स के हीरो के दम पर ब्रिसबेन हीट ने 11 साल बाद जीता BBL खिताब

BBL Final: ब्रिस्‍बेन हीट ने फाइनल में सिडनी सिक्‍सर्स को हराने के साथ ही 11 साल बाद बिग बैश लीग (BBL) का खिताब अपने नाम कर लिया है. ब्रिसबेन की जीत के हीरो रहे जॉश ब्राउन (Josh Brown) और स्‍पेंसर जॉनसन (Spencer Johnson). जॉश ने जहां बल्ले से कमाल दिखाया तो वहीं स्पेंसर ने कहर...

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - January 24, 2024 10:12 PM IST

BBL Final: ब्रिस्‍बेन हीट ने फाइनल में सिडनी सिक्‍सर्स को हराने के साथ ही 11 साल बाद बिग बैश लीग (BBL) का खिताब अपने नाम कर लिया है. ब्रिसबेन की जीत के हीरो रहे जॉश ब्राउन (Josh Brown) और स्‍पेंसर जॉनसन (Spencer Johnson). जॉश ने जहां बल्ले से कमाल दिखाया तो वहीं स्पेंसर ने कहर बरपाती गेंदों से सिडनी सिक्सर्स का खिताब जीतने का ख्वाब चकनाचूर कर दिया. ब्रिसबेन हीट ने सिडनी को 54 रनों से हरा दिया.

ब्राउन ने अर्धशतक और जॉनसन ने 4 ओवर में महज 26 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. बता दें, स्पेंसर जॉनसन को पिछले साल दिसंबर में IPL ऑक्शन में गुजरात टाइटन्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा था. अपने गेंदबाज के इस धमाकेदार प्रदर्शन को देखने के बाद गुजरात टाइटन्स अब फूला नहीं समा रहा होगा.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिस्बेन हीट के जोश ब्राउन और कप्तान नाथन मैकस्वीनी ने ताबड़तोड़ आगाज किया. ब्राउन ने 8 विकेट पर 166 रन के स्कोर के लिए 53 रन का योगदान दिया. हीट ने 22 गेंदों में तेजी से 40 रन जोड़े. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्सर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और माइकल नेसर ने सनसनीखेज गेंद पर डेनियल ह्यूज को आउट कर दिया. जैक एडवर्ड्स और जोश फिलिप के प्रयासों के बावजूद स्पेंसर जॉनसन की घातक गेंदबाजी ने विपक्ष को ध्वस्त कर दिया. उनके चार विकेट ने उन्हें टीम के साथी जेवियर बार्टलेट को पीछे छोड़ दिया, जो टूर्नामेंट में 19 विकेट लेकर सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.