×

आंद्रे रसेल की कमी पूरी करना असंभव: माइकल हसी

बिग बैश लीग की टीम सिडनी थंडर्स के मैनेजर हसी ने कहा प्रतिबंध के फैसले के खिलाफ अपील की कोशिश करेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - February 3, 2017 4:43 PM IST

आंद्र रसेल © Getty Images
आंद्रे रसेल © Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी माइकल हसी ने आंद्रे रसेल पर अंतर्राष्ट्रीय डोपिंग निरोधी समिति द्वारा लगाए प्रतिबंध को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। वर्तमान में बिग बैश लीग की टीम सिडनी थंडर्स के मैनेजर हसी का मानना है कि टीम में रसेल जैसे खिलाड़ी की कमी पूरा करना मुश्किल है। उन्होंने कहा, “हम अपील की प्रक्रिया की स्थिति जानने का प्रयास कर रहे हैं। अगर वह अपील करते हैं तो कुछ उम्मीद रहेगी। उन्हें खोना बहुत बुरा होगा, पिछले कई वर्षों से वह इस प्रारूप के बेहतरीन खिलाड़ी रहें हैं। दर्शक और खिलाड़ी सभी उन्हें पसंद करते हैं।” दरअसल रसेल सिडनी थंडर्स के खिलाड़ी हैं। रसेल पर लगे प्रतिबंध से आईपीएल को भी झटका लगा है। ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी सभी के लिए प्रेरणादायक कप्तान रहे हैं: अनिल कुंबले

आईपीएल के नए सत्र को लेकर भारतीय क्रिकेट दर्शकों में गजब का उत्साह है लेकिन अब तक आईपीएल को लेकर केवल बुरी खबरें ही आई है। पहले बीसीसीआई और लोढ़ा समिति के विवाद के बाद नई प्रशासक नियुक्ति के चलते चार फरवरी को होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी को फरवरी के अंत तक टाल दिया गया। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी आंद्रे रसेल पर वाडा ने एक साल का बैन लगा दिया जिस वजह से वह इस सत्र का हिस्सा नहीं बना पाएंगे। साथ ही इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने भी अपना नाम आईपीएल से वापस ले लिया है। हसी का मानना है कि इस विवाद के बाद मैदान पर वापसी करने पर रसेल को मानसिक और शारिरिक दोनों तौर पर खुद को तैयार करना होगा। हालांकि उन्होंने माना कि रसेल काफी मजबूत शख्स है और इस परेशानी से वह और ज्यादा मजबूत बनेंगे। ये भी पढ़ें: जब सचिन तेंदुलकर के शतक के बावजूद 300 रन से हार गया भारत

TRENDING NOW

हसी ने रसेल की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा, “अगर टीम ने उन्हें खो दिया तो उनकी कमी पूरी करना असंभव होगा। वह कमाल के खिलाड़ी हैं, हम देखेंगे कि आखिर क्या किया जा सकता है। अपील दर्ज करने के लिए हमारे पास केवल ढाई हफ्ते हैं। मुझे उनके लिए काफी बुरा लगता है। रसेल पर प्रतिबंध लगने से पहले ही चोट के कारण वह बिग बैश लीग से बाहर थे और अब उनके लौटने की उम्मीद काफी कम है।