×

बांग्‍लादेश ने विटोरी को स्पिन जबकि लैंगवेल्‍ट को तेज गेंदबाजी कोच बनाया

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज चार्ल लैंगवेल्‍ट पूर्व कोच कर्टनी वाल्‍स की जगह लेंगे जिनका अनुबंध विश्‍व कप के बाद खत्‍म हो गया

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - July 27, 2019 8:21 PM IST

बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज चार्ल लैंगवेल्‍ट को टीम का नया तेज गेंदबाजी कोच नियुक्‍त किया है जबकि स्पिन की जिम्‍मेदारी न्‍यूजीलैंड के दिग्‍गज डेनियल विटोरी को सौंपी है।

पढ़ें: ये 5 खिलाड़ी सुलझा सकते हैं टीम इंडिया की नंबर-4 की पहेली

लैंगवेल्‍ट का कार्यकाल दो साल का होगा जबकि विटोरी कम समय के लिए स्पिन कोच की जिम्‍मेदारी संभालेंगे। विटोरी बांग्‍लादेश के भारत दौरे से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे और वो अगले साल ऑस्‍ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्‍ड कप तक बांग्‍लादेश के साथ बने रहेंगे।

लैंगवेल्‍ट पूर्व कोच कर्टनी वाल्‍श की जगह लेंगे जिनका अनुबंध विश्‍व कप के बाद खत्‍म हो गया है। दक्षिण अफ्रीका के लैंगवेल्‍ट ने अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच 2010 में खेला था। वो दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्‍तान के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं।

पढ़ें: पाक ओपनर इमाम उल हक के खिलाफ पीसीबी ने जांच शुरू की

TRENDING NOW

उधर, विटोरी ने हाल में ऑस्‍ट्रेलिया की बिग बैश लीग फ्रेंचाइजी ब्रिस्‍बेन हीट के साथ कॉन्‍ट्रेक्‍ट को बढ़ाया है। बांग्‍लादेश टीम के साथ इस समय कोई लंबे समय के लिए कोच नहीं है। विश्‍व कप 2019 के बाद स्‍टीव रोड्स कोच पद से हट गए थे।