×

यूथ एशिया कप के लिए भारतीय U19 टीम का ऐलान; ध्रुव जुरेल करेंगे कप्तानी

भारतीय अंडर-19 टीम ने बांग्लादेश को हराकर पिछले साल का यूथ एशिया कप जीता था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 29, 2019 4:23 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ऑल इंडिया जूनियर चयनसमिति ने आज आगामी यूथ एशिया कप के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की कप्तानी में 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया है।

ये भारतीय टीम 3 से 15 सितम्बर तक श्रीलंका में होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। बता दें कि भारतीय टीम ने प्रब सिमरन सिंह की अगुवाई में पिछले साल बांग्लादेश में हुए यूथ एशिया कप में श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था। अब टीम इंडिया अपना खिताब बचाने श्रीलंका जाएगी।

एशिया कप टूर्नामेंट के लिए भारत U19 स्क्वाड: ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर & कप्तान), सुवेदार पारकर, ठाकुर तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, अर्जुन आजाद, शाश्वत रावत, वरुण लवांडे, सलिल अरोड़ा, करण लाल, अथर्व अंकोलेकर, पंकज यादव, आकाश सिंह, सुशांत मिश्रा, पूर्णांक त्यागी, विद्याधर पाटिल।

टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच पद की रेस में शामिल हुए प्रवीण आमरे

TRENDING NOW

2018 में खेले गए यूथ एशिया कप में भारत के यशस्वी जायसवाल को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला था। जायसवाल ने तीन मैचों में 214 रन बनाए थे। साथ ही आयुष बदोने (145 रन) और अनुज रावत (92) ने भी अच्छी बल्लेबाजी की थी। देखना होगा कि इस सीजन इन 15 खिलाड़ियों में से कौन समीक्षकों और फैंस को प्रभावित करने में सफल होता है।