×

बीसीसीआई ने महिला टी20 चैलेंज के लिए टीमों का किया ऐलान, इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को बनाया कप्तान

तीन टीमों के बीच चार मैच खेले जाएंगे

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 11, 2020 1:51 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला टी20 चैलेंज के लिए रविवार को 3 टीमों की घोषणा कर दिया। हरमनप्रीत कौर को सुपरनोवाज की कमान दी गई है वहीं ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना को बनाया गया है। भारत की सबसे सफल महिला कप्तान मिताली राज को वेलोसिटी की कप्तानी का जिम्मा दिया गया है।

अगर हमने ऐसा ही खेलना जारी रखा तो प्लेऑफ दूर की कौड़ी बन जाएगा: फ्लेमिंग

यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 4 से 9 नवंबर के बीच खेला जाएगा। तीन महिला टीमें – सुपरनोवाज, ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी की कमान भारत की तीन शानदार बल्लेबाजों को सौंपी गई है। बीसीसीआई ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

टूर्नामेंट में भारत की खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की महिला खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगी। इन सभी देशों के अलावा थाईलैंड की नाथाकन चानथाम भी इसमें हिस्सा लेंगी और वह इस टूर्नार्मेंट में खेलने वाली अपने देश की पहली महिला खिलाड़ी बनेंगी।

अंडर-19 में राहुल द्रविड़ के साथी रह चुके इस पूर्व क्रिकेटर ने की आत्महत्या

तीन टीमों के बीच चार मैच खेले जाएंगे। पहला मैच चार तारीख को सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच होगा। दूसरा मैच पांच नवंबर को वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स के बीच खेला जाएगा। छह तारीख को ट्रेलब्लेजर्स का सामना सुपरनोवाज से होगा।

फाइनल 9 तारीख को खेला जाएगा। यह मैच किन मैदानों पर खेले जाएंगे इस बात की जानकारी बोर्ड ने नहीं दी है। यूएई में ही आईपीएल का 13वां सीजन खेला जा रहा है और यह शारजाह, दुबई, अबूधाबी में खेला जा रहा है।

टीमें :

सुपरनोवाज :

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स (उप-कप्तान), चमारी अट्पट्टू, प्रिया पूनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), शशिकला सिरिवर्धने, पूनम यादव, शाकीरा सलमान, अरुंधति रेड्डी, पूजा वास्त्राकर, आयूषी सोनी, अयाबोंगा खाखा, मुस्कान मलिक।

ट्रेलब्लेजर्स :

स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ती शर्मा (उप-कप्तान), पूनम राउत, रिचा घोष, डी हेमलता. नुजहत परवीन (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देयोल, झूलन गोस्वामी, सिमरन दिल बहादुर, सलमा खातून, सोफी एस्सलेस्टोन, नाथाकन चानथाम, दियांड्रा डोटिन, काशवी गौतम।

वेलोसिटी :

TRENDING NOW

मिताली राज (कप्तान), वेदा कृष्णामूर्ति (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, मानसी जोशी, शिखा पांडे, देविका वैद्य, सुश्री दिब्यादर्शी, मनली दक्षिणी, लेह कैसपेरेक, डेनियल व्याट, सुन लुस, जहांनारा आलम, एम. अनाघा।