×

बीसीसीआई ने अंडर 23 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए महिला टीम घोषित की

20 से 24 अप्रैल तक खेला जाएगा अंडर 23 महिला एकदिवसीय चैलेंजर ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - April 7, 2019 4:01 PM IST

हरलीन देओल, सुश्री दिव्यदर्शिनी और देविका वैद्य रांची में 20 से 24 अप्रैल तक खेली जाने वाली अंडर 23 महिला एकदिवसीय चैलेंजर ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रमश: इंडिया रेड, इंडिया ग्रीन और इंडिया ब्ल्यू टीम की अगुआई करेंगी।

ये भी पढ़ें:जब शेन वॉटसन-इमरान ताहिर के बेटों के साथ दौड़े धोनी

बीसीसीआइ की विज्ञप्ति के अनुसार अखिल भारतीय महिला चयन समिति की बैठक के बाद टीमों का चयन किया गया।चयन समिति ने प्रत्येक टीम में 13 खिलाड़ियों का चयन किया है।

टीमें इस प्रकार हैं: 

इंडिया रेड: हरलीन देओल (कप्तान), आर कल्पना, एस मेघना, रिद्धिमा अग्रवाल, रूजू साहा, तेजल हस्बनीस, सीएच झांसीलक्ष्मी, रेणुका चौधरी, तेजस्विनी दुरगाड, अरुंधति रेड्डी, शांति कुमारी, देवयानी प्रसाद और सुमन मीना।

इंडिया ग्रीन: सुश्री दिव्यदर्शिनी (कप्तान), शिवाली शिंदे, प्रिया पूनिया, यास्तिका भाटिया, आयुषी गर्ग, दृष्या आईवी, एकता सिंह, राधा यादव, राशी कनौजिया, मनाली दक्षिणी, रेणुका सिंह, अक्षया ए और एस अनुषा।

TRENDING NOW

इंडिया ब्लू: देविका वैद्य (कप्तान), नुजहत परवीन, शेफाली वर्मा, सिमरन, तनुश्री सरकार, प्रतिवा राणा, मीनू मणि, तनुजा कंवर, सी प्रत्यूषा, सिमरन दिल बहादुर, क्षमा सिंह, रुषाली भगत और इंद्राणी राय।