×

जब शेन वॉटसन-इमरान ताहिर के बेटों के साथ दौड़े धोनी

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पंजाब को हराकर चेन्नई अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - April 7, 2019 3:51 PM IST

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैच में हालात कुछ भी हों लेकिन अपनी भावनाएं मैदान पर व्यक्त नहीं करते लेकिन मुकाबले के इतर वो इससे काफी अलग होते हैं और ऐसा ही नजारा कुछ चेन्नई सुपर किंग्स की किंग्स इलेवन पंजाब पर शानदार जीत के बाद दिखाई दिया।

ये भी पढ़ें: इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकता था: अल्जारी जोसफ

इमरान ताहिर और शेन वॉटसन दोनों के बेटे चेपॉक स्टेडियम में खेलते हुए दौड़ लगाने के लिए तैयार थे कि तभी धोनी भी उनके साथ इस दौड़ में शामिल हो गए। चेन्नई सुपर किंग्स ने ये वीडियो टीम के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है जिसमें ये 37 साल का खिलाड़ी पीछे से इनके साथ दौड़ में शामिल होता है और भागते हुए बाद में ताहिर के बेटे को गोद में उठाकर फिनिशिंग लाइन पर वापस ले आता है।

टीम ने लिखा कि जूनियर परासक्ति एक्सप्रेस (ताहिर के बेटे के लिए) और जूनियर वॉटो (वॉटसन का बेटा) दोनों दौड़ के लिए तैयार हो रहे और अचानक से धोनी उनके साथ शामिल होते हैं, इस क्षण का कोई मोल नहीं।

ये भी पढ़ें: पोलार्ड का कैच छोड़ने के बाद हाथ से निकला मैच: भुवनेश्वर कुमार

TRENDING NOW

ये जग जाहिर है कि भारत का दो बार का विश्व कप विजेता कप्तान को बच्चों का साथ खूब भाता है और वो अपनी बेटी जीवा के साथ भी वीडियो शेयर करते रहते हैं जो लोगों द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं।