×

IPL Auction: बीसीसीआई ने बदला IPL नीलामी का समय, अब इतने बजे शुरू होगी बोली

आईपीएल की नीलामी का समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट मैच से टकरा रहा था. ऐसे में बोर्ड ने नीलामी का वक्त बदलने का इरादा किया है. ऐसी खबरें आ रही हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - November 23, 2024 9:28 AM IST

IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 की नीलामी 24 और 25 नवंबर को होगी. नीलामी जेद्दा, सऊदी अरब में होगी. इस नीलामी में कई खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इसी दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट का तीसरा दिन होगा. इससे प्रसारण के समय को लेकर थोड़ा विवाद हो रहा था. आखिर, इस बात को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल नीलामी के समय में बदलाव किया है. बोर्ड नहीं चाहता कि ऑस्ट्रेलिया मैच के साथ उसके समय को लेकर टकराव न हो.

बोर्ड की ओर से यह बदलाव इसलिए किया गया है ताकि आईपीएल नीलामी और टेस्ट मैच को अधिक से अधिक दर्शक मिल सकें. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच 22 नवंबर से शुरू हुआ है. यह मुकाबला अगर अपने आखिरी दिन तक जाए तो 26 नवंबर इसकी आखिरी तारीख होगी.

ताजा खबरों की मानें तो बीसीसीआई ने आईपीएल की नीलामी का समय अब दोपहर साढ़े तीन बजे से कर दिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच में दिन का खेल करीब दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर खत्म होता है. हालांकि ओवर पूरे नहीं होने पर इसे आधा घंटा आगे बढ़ाया जाता है. ऐसे में नीलामी और खेल का टाइमिं टकराता है.

ऐसे में अब खबर है आईपीएल नीलामी का समय दोपहर तीन बजे से बढ़ाकर साढ़े तीन बजे कर दिया गया है. ऐसा इसलिए किया गया है कि ताकि फैंस दोनों का आनंद ले सकें.

आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से पहले सभी दस फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट

TRENDING NOW

दिल्ली कैपिटल्स (डीसी): अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल
मुंबई इंडियंस (एमआई): जसप्रित बुमरा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके): रुतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी
पंजाब किंग्स (PBKS): शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह
राजस्थान रॉयल्स (आरआर): संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा
गुजरात टाइटंस (जीटी): राशिद खान, शुबमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान
लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी): निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बदोनी