बीसीसीआई ने अर्जुन पुरस्कार पाने वाले क्रिकेटर रवींद्र जडेजा और स्पिनर पूनम यादव को बधाई देते हुए लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए उनकी तारीफ की है।
पूनम को गुरूवार को राष्ट्रपति भवन में हुए समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पुरस्कार प्रदान किया जबकि जडेजा वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम के साथ होने के कारण समारोह में नहीं आ सके।
बीसीसीआई का संचालन कर रही तीन सदस्यीय प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय ने कहा कि दोनों क्रिकेटरों ने अपने प्रदर्शन से नये मानक कायम किए हैं।
‘संन्यास को लेकर महेंद्र सिंह धोनी से कभी सवाल नहीं करेंगे चयनकर्ता’
प्रशासकों की समिति के चेयरमैन राय ने कहा, “मैं प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने वाले दोनों खिलाड़ियों को बधाई देता हूं। इन दोनों क्रिकेटरों के ऑन-फील्ड प्रदर्शन के साथ बार उठाया गया है। ये पुरस्कार उन्हें आगे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा और ये देश के अन्य युवा क्रिकेटरों को भी कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगा।”
महिला टीम की पूर्व कप्तान और सीओए सदस्य डायना एडुल्जी ने कहा, ‘‘पूनम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उसने 2018 में टी20 क्रिकेट में 35 विकेट लिए जो एक रिकार्ड है। मैं जडेजा को भी उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए बधाई देती हूं।”
‘भारत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करेगा अर्जुन पुरस्कार’
सीओए सदस्य, लेफ्टिनेंट जनरल रवींद्र तोड़गे ने कहा, “राष्ट्रीय खेल पुरस्कार भारतीय खेल जगत में सर्वश्रेष्ठ की पहचान करते हैं और मैं दोनों को इस सम्मान के लिए बधाई देता हूं। रवींद्र जडेजा वनडे में 2,000 रन के साथ 150 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। दोनों ही खिलाड़ी विश्व रैंकिंग के शीर्ष 10 में हैं और मैं उन्हें और आगे बढ़ते देखना चाहूंगा।”