×

'संन्यास को लेकर महेंद्र सिंह धोनी से कभी सवाल नहीं करेंगे चयनकर्ता'

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम महेंद्र सिंह धोनी शामिल नहीं हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 30, 2019 2:34 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी को जगह नहीं मिली है। हालांकि ये पता नहीं चल पाया है कि चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में उपलब्धता को लेकर धोनी से बात की या नहीं।

बता दें कि धोनी ने विंडीज दौरा शुरू होने से पहले खेल से दो महीने का ब्रेक लिया था। जिसके बाद उन्होंने प्रादेशिक सेना के साथ कश्मीर में 15 दिन ड्यूटी की थी। फिलहाल धोनी अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं।

माना जा रहा कि एमएसके प्रसाद की अगुआई वाली मौजूदा चयन समिति भविष्य की ओर देख रही है और सूत्रों के अनुसार 38 साल के विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान धोनी उनकी योजनाओं में शामिल नहीं हैं।

द. अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘चयन समिति एक मुद्दे पर स्पष्ट है। वो संन्यास को लेकर धोनी से कभी कोई सवाल नहीं पूछेंगे क्योंकि यह उनके दायरे में नहीं है। लेकिन जब तक वो प्रभारी हैं तो उनके पास टीम चुनने का अधिकार है और जहां तक उनका सवाल है तो रिषभ पंत सभी फॉर्मेट में उनके पहली पसंद के विकेटकीपर हैं। सीमित ओवर फॉर्मेट में विकेटकीपर बल्लेबाज की तीन पसंद पंत, संजू सैमसन और इशान किशन हैं।’’

अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम को सिर्फ 22 टी20 मैच खेलने हैं और चयन समिति नए पैनल के लिए योजना तैयार करना चाहती है जो बीसीसीआई चुनावों के बाद कार्यभार संभालेगा।

‘भारत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करेगा अर्जुन पुरस्कार’

TRENDING NOW

भारतीय टी20 टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कृणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी।