×

बीसीसीआई ने यूएन से मिलाया हाथ, मैच के दौरान करेंगे ये नेक काम

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज खेला जा रहा है फाइनल मुकाबला

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 27, 2018 9:59 PM IST

बीसीसीआई और संयुक्त राष्ट्र ने देश में ‘ ग्रीन क्रिकेट’ को बढ़ावा देने के लिए आज एक समझौते पर साइन किए। बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी और संयुक्त राष्ट्र के पर्यावरण विभाग के कार्यकारी निदेशक ईरिक सोलहीम ने यहां चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल से पहले समझौते पर हस्ताक्षर किए।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/rishi-kapoor-claims-ipl-song-first-sung-by-amrish-puri-in-1986-released-funny-video-716249″][/link-to-post]

बीसीसीआई से जारी बयान में चौधरी ने कहा , ‘‘ इस साझेदारी का लक्ष्य देश में पर्यावरण से जुड़ी अहम चुनौतियों को लेकर ज्यादा जागरूकता पैदा करने की है। इसमें वैकल्पिक और लंबे समय के लिए समाधान खोजना भी शामिल है। हम क्रिकेट को ग्रीन बनाने की कोशिश करेंगे और दर्शकों को मैच के दौरान वेस्‍ट को कम करने के लिए प्रेरित करेंगे।’’

इस साझेदारी में यह भी ध्यान दिया जाएगा कि देश भर के स्टेडियमों से एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक को चरण बद्ध तरीके से खत्म किया जाए। आईपीएल के दौरान में विभिन्न फ्रेंचाइजियों के कप्तानों के संदेश को स्टेडियमों में दिखाया गया था जिसमें वे प्लास्टिक प्रदूषण से होने वाले नुकसान के बारे में संदेश देते दिखे।

TRENDING NOW

इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गये चार मैचों में ऐसा ही प्रयोग किया गया जिसमें वेस्‍ट को ‘‘ कम करना और उनके फिर से इस्तेमाल’’ के ग्रीन इनोवेशन के संकल्पना को लागू किया गया था। बयान में कहा गया ,‘‘ मैच के दौरान एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के प्रकार और मात्रा का आकलन करके उसके वेस्‍ट मैनेजमेंट प्रणाली के तरीके को लागू किया जा रहा है।’’बैंगलोर स्थिति एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी कर्नाटक क्रिकेट संघ ने प्लास्टिक की कप और बोतलों की जगह को पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों का इस्तेमाल किया था।