×

IND vs SA: गर्मी की चुनौती, BCCI का यह फैसला प्लेयर्स को देगा राहत

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत और साउथ अफ्रीका टी20 इंटरनैशनल सीरीज के दौरान खिलाड़ियों को गर्मी से राहत देने के लिए एक अहम फैसला लिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - June 9, 2022 10:20 AM IST

भारत में आमतौर पर जून में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला जाता। वजह साफ है इस दौरान यहां इतनी भीषण गर्मी पड़ती है कि खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए खुद को तैयार रख पाना बड़ी चुनौती होता है।

गर्म हवाएं और लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर के तापमान में क्रिकेट खेलना आसान काम नहीं। देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को जब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज का आगाज होगा तो खिलाड़ियों को इस परेशानी से दो-चार होना पड़ सकता है। बीते दो दिन से खिलाड़ियों की प्रैक्टिस भी दोपहर के बजाय शाम को शिफ्ट कर दी गई है।

साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने कहा, ‘हमें उम्मीद थी कि यहां गर्मी होगी, लेकिन इतनी गर्मी होगी यह नहीं सोचा था। अच्छी बात यह है कि मैच शाम को खेले जाएंगे। रात को मौसम का सामना किया जा सकता है। खिलाड़ी खुद को हाइड्रेटेड और मानसिक रूप से तरोताजा रखने की कोशिश कर रहे हैं।’

इस बीच खबर है कि इस टी20 सीरीज के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड हर 10 ओवर में खिलाड़ियों को ड्रिंक्स ब्रेक देगा। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक गर्मी के दौरान खिलाड़ियों को राहत देने के लिए ऐसा किया जा रहा है। आमतौर पर टी20 क्रिकेट में ड्रिंक्स ब्रेक नहीं होते हैं। लेकिन आईसीसी ने बीते साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ड्रिंक्स ब्रेक लेना शुरू किया था।

TRENDING NOW

गुरुवार को अरुण जेटली स्टेडियम पर 100 फीसदी क्षमता के साथ दर्शकों को आने की इजाजत दी गई है।