×

BCCI ने टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन मांगे; बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग स्टाफ की भी नियुक्ति होगी

टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन जमा करने के आखिरी तारीख 26 अक्टूबर, 2021 को शाम 5 बजे तक है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 17, 2021 3:45 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार को सीनियर भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के साथ मुख्य कोच, बल्लेबाजी कोच, गेंदबाजी कोच और फील्डिंग कोच के पदों के लिए आवेदन मांगे है। भारत में क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के साथ हेड स्पोर्ट्स साइंस/मेडिसिन के पद के लिए आवेदन मंगवाए हैं।

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, “भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) टीम इंडिया (सीनियर पुरुष) के साथ हेड कोच, बैटिंग कोच, बॉलिंग कोच, फील्डिंग कोच और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के साथ हेड स्पोर्ट्स साइंस / मेडिसिन के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करता है।”

बता दें कि हालिया खबरों के मुताबिक पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के टीम इंडिया का अगला कोच बनने की पूरी संभावना है। द्रविड़ टी20 विश्व कप के बाद रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म होने के बाद कोच का पद संभालेंगे।

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में एक सूत्र ने कहा, “द्रविड़ सहमत हो गए हैं और इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है। विक्रम (राठौर) को बल्लेबाजी कोच पद पर रखते हुए अब बाकी पदों पर गौर किया जाएगा। युवा खिलाड़ियों के टीम में आने से भारतीय टीम फिलहाल बदलाव की स्थिति में है और वे सभी द्रविड़ के साथ काम कर चुके हैं और इससे भारतीय क्रिकेट के लिए विश्व विजेता बनने की राह पर चलना और भी आसान हो जाएगा।”

TRENDING NOW

सूत्र ने आगे कहा, “जय (शाह) और सौरव (गांगुली) ने उनसे बात की और बात केवल द्रविड़ के आश्वस्त होने की थी क्योंकि इसके लिए बहुत समय चाहिए क्योंकि आपको लगातार काम करना होता है। लेकिन चीजें अच्छी हो गईं और द्रविड़ ने हमेशा ही भारतीय क्रिकेट में दिलचस्पी बनाए रखी थी और इसने चीजों को आसान बना दिया क्योंकि जब उनके जैसा कोई खिलाड़ी लड़कों का मार्गदर्शन करेगा तो टीम अच्छा करेगी।”