Advertisement

IPL का वक्त बदलने वाला है!, BCCI ने संभावित प्रसारणकर्ताओं को बताई अपनी राय

IPL का वक्त बदलने वाला है!, BCCI ने संभावित प्रसारणकर्ताओं को बताई अपनी राय

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने संभावित प्रसारणकर्ताओं को बता दिया है कि वह चाहता है कि अगले साल से आईपीएल के मैच शाम चार बजे और आठ बजे से ही खेले जाएं।

Updated: May 19, 2022 12:05 PM IST | Edited By: Bharat Malhotra
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैचों के प्रसारण के समय में बदलाव करने का फैसला किया है। बोर्ड की ओर से भावी प्रसारणकर्ताओं को बता दिया गया है कि 2023 के सीजन से वह आईपीएल के मैचों की शुरुआत रात 8 बजे ही करना चाहता है। फिलहाल मैच रात 7:30 बजे शुरू होते हैं। बोर्ड ने बीते पांच साल से आईपीएल के आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्टस के अनुरोध पर ही मैचों को रात आठ बजे से आधा घंटा पहले शुरू करने का फैसला किया था।

बोर्ड ने आईपीएल के 2023-2027 के प्रसारण के अधिकार चाहने वाले सभी संभावित हितधारकों को इस बात की जानकारी दे दी है।

शुरुआती 10 साल तक आईपीएल में दोपहर के मैच 4 PM शुरू होते थे और रात का मुकाबला 8 बजे शुरू होता था। मौजूदा प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स ने इसका समय बदलने की बात कही थी। चैनल का मानना था कि इससे न सिर्फ दर्शकों की संख्या में इजाफा होगा बल्कि साथ ही रेवेन्यू भी बढ़ेगा।

क्रिकबज की खबर के मुताबिक, बोर्ड ने इच्छुक पार्टियों, जो भी आईपीएल टेलिविजन और डिजिटल अधिकार लेना चाहती हैं, उन्हें लिखा है- 'BCCI डेबल हेडर्स मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार 4 PM और 8 PM करना चाहता है।'

टेलीविजि और डिजिटल प्रसारण अधिकारों की बात करें तो ये अगले पांच साल के लिए होंगे। इसकी प्रक्रिया 12 जून से शुरू होगी। बोर्ड ने बिक्री के लिए कुल चार बुके रखे हैं जिनका कुल बेस प्राइस 32890 करोड़ रुपये है। कई बड़े खिलाड़ी इस नीलामी प्रक्रिया का हिस्सा हो सकते हैं।
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement