×

ऋषभ पंत के हेल्थ को लेकर नया अपडेट, नए विकेटकीपर की तलाश में जुटा बीसीसीआई

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में कार एक्सीडेंट में घायल हो गए थे.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 21, 2023 10:15 PM IST

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में कार एक्सीडेंट में गंभीर रुप से घायल हो गए थे. चोट की वजह से आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जैसे बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं और उनके इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में खेलने की संभावना नहीं है. हाल ही में वह आईपीएल में दिल्ली का मैच देखने स्टेडियम पहुंचे थे, जानकारी के मुताबिक पंत को ठीक होने में अभी छह से सात महीने का समय लग सकता है. पंत की स्थिति को देखते हुए बीसीसीआई वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर अब उनका रिप्लेसमेंट तलाश करने में जुटा है.

बता दें कि बीसीसीआई केएल राहुल, इशान किशन, संजू सैमसन और केएस भरत के रुप में चार विकेटकीपर को विकल्प के रुप में रखा है, मगर बीसीसीआई अन्य विकल्प भी तलाशने में जुटी है. अन्य विकेटकीपर में जितेश शर्मा पर भी बीसीसीआई की नजर है. बता दें कि कुछ दिन पहले बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी हुई थी, उसमें इशान किशन के अलावा संजू सैमसन और भरत को भी जगह मिली थी.

ऋषभ पंत भारतीय टीम के सभी फॉर्मेट में टीम का हिस्सा थे, मगर उनके एक्सीडेंट के बाद टीम इंडिया को झटका लगा. आईपीएल से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर आजमाया गया था. केएल राहुल पंत के रिप्लेसमेंट के रुप में सबसे बड़े दावेदार भी माने जा रहे हैं, मगर बीसीसीआई आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए हर विकल्प पर नजर रखे हुए है.

TRENDING NOW

बीसीसीआई अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट्स से बातचीत में बताया कि ऋषभ पंत के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. लेकिन उन्हें फिर से स्ट्रेंचिंग करने में सात महीने का समय लग सकता है, वह वर्ल्ड कप से पहले फिट नहीं हो सकते. हमारे पास विकेटकीपर के विकल्प हैं, जिन्हें हम देख रहे हैं.