×

चयनकर्ताओं ने बढ़ाई कोहली की मुश्किल, काउंटी खेले या करें T-20 में कप्तानी

मंगलवार को राष्ट्रीय चयन समिति ने विराट कोहली को आयरलैंड के साथ खेले जाने वाले दो टी20 मैचों में कप्तान बनाया है। इन मैचों की तारीख काउंटी मुकबलों से टकरा रही है जिसने कोहली के लिए मुश्किलें पैदा कर दी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - May 9, 2018 12:07 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली काउंटी क्रिकेट में खेलकर इंग्लैंड दौरे के लिए अपनी तैयारी पुख्ता करना चाहते हैं। इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को भी है। मंगलवार को राष्ट्रीय चयन समिति ने विराट कोहली को आयरलैंड के साथ खेले जाने वाले दो टी20 मैचों में कप्तान बनाया है। इन मैचों की तारीख काउंटी मुकबलों से टकरा रही है जिसने कोहली के लिए मुश्किलें पैदा कर दी है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/virat-kohlis-miserable-run-as-rcb-captain-continues-709981″][/link-to-post]

मंगलवार को अफगानिस्तान के साथ खेले जाने वाले एक मात्र टेस्ट, इंग्लैंड और आयरलैंड के दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन किया गया। टेस्ट से विराट कोहली को उनकी अनुमति के बाद बाहर रखा गया लेकिन आयरलैंड के खिलाफ टी-20 टीम में उनको कप्तान बनाया गया है।

कोहली काउंटी खेलें या करें T-20 में कप्तानी

आयरलैंड के साथ भारतीय टीम को दो टी-20 मैच खेलना है जिसके लिए कप्तानी का जिम्मा नियमित कप्तान विराट कोहली को दिया गया है। कोहली के सामने समस्या यह है कि काउंटी और टी-20 मुकाबलों की तारीख आपस में टकरा रही है।

आयरलैंड और काउंटी के तारीख में टकराव

टीम इंडिया आयरलैंड के साथ 27 और 29 जून को दो टी20 मुकाबले खेलेगी। विराट कोहली को सरे की तरफ से जिस काउंटी मैच में उतरना है वह 25 से 28 जून के बीच यॉर्कशर के खिलाफ खेला जाएगा।

TRENDING NOW

मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने इस मामले में बात को बीसीसीआई सचिव पर टाल दी थी। वहीं बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने इस पर कहा है कि ‘चिंता न करें सब ठीक है।’