×

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 से पहले टीम इंडिया को मिला 'इनाम'

बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में उप विजेता रही टीम इंडिया के हर खिलाड़ी को 38.67 लाख रुपए का इनाम दिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - November 7, 2017 4:47 PM IST

इंग्लैंड में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हारकर टीम इंडिया टूर्नामेंट की उप विजेता रही थी। बीसीसीआई ने टीम के इस प्रदर्शन के लिए सभी खिलाड़ियों को 38.67 लाख रुपए का इनाम दिया था। हाल ही में बीसीसीआई ने अक्टूबर 2017 के सारे भुगतान का हिसाब पेश किया है, जिसमें ये बात सामने आई है। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम के सभी 14 खिलाड़ियों को ये राशि दी गई थी। वहीं कोच रवि शास्त्री को 2 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-new-zealand-3rd-t20i-fans-pray-to-lord-ganesha-to-keep-rains-away-from-thiruvananthapuram-657956″][/link-to-post]

टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले के इस्तीफा देने के बाद शास्त्री ने कोच का पद संभाला है। जिसके लिए उन्हें 2 करोड़ रुपए सैलरी दी गई है। शास्त्री को ये राशि तीन महीने (अक्टूबर-जनवरी) की सैलरी के तौर दी गई है। वहीं गेंदबाजी कोच भरत अरुण को 26.99 लाख रुपए मिले हैं। वहीं आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल्स चैंलेंजर्स बैंगलौर को रेवन्यू में साझेदारी के तौर पर 19.44 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। बीसीसीआई कोच, खिलाड़ियों और बाकी चीजों पर इतना पैसा खर्च कर रही है लेकिन पिच क्यूरेटर्स की सैलरी बढ़ाने की मांग को लगातार अनदेखा किया जा रहा है।

TRENDING NOW

टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक पिच क्यूरेटर के हवाले से लिखा, “बीसीसीआई क्रिकेटर्स को पैसा देती है लेकिन हमारे लिए ऐसा नहीं है। हमने कई बैठकों में ये मुद्दा उठाया है लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। दो दशक पहले ग्राउंड्समैन को कम से कम दो महीने का ब्रेक दिया जाता था। आजकल हमें पूरे साल काम करना पड़ता है। हर एक मैच से पहले क्यूरेटर पर बहुत ज्यादा जांच हो रही है लेकिन कोई भी हमारे बारे में नहीं सोचता है।”