×

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा- IPL दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट है

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के नेतृत्व में इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आयोजन यूएई में किया जा रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 28, 2020 3:14 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का अध्यक्ष पद संभालने के बाद अपने पहले इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे सौरव गांगुली 13वें सीजन की तैयारियों से काफी खुश हैं। पूर्व कप्तान 13वें सीजन को मिल रही वर्चुअल दर्शकों की संख्या और रेटिंग से भी काफी खुश हैं।

बता दें कि इस आईपीएल आयोजन के लिए बोर्ड को कोई परेशानियों का सामना करना पड़ा। हर साल मार्च में आयोजित किया जाने वाले इस टूर्नामेंट को कोरोना की वजह से सितंबर में भारत से बाहर यूएई में आयोजित करना पड़ रहा है लेकिन इसके बावजूद शो की दीवागनी में कोई कमी नहीं आई है।

गांगुली ने स्टार स्पोटर्स के क्रिकेट लाइव शो में कहा, “अविश्वसनीय और मुझे बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं हुआ। जब हम स्टार (ड्रीम 11 आईपीएल का आधिकारिक प्रसारणकर्ता) और इससे संबंधित सभी लोगों के साथ चर्चा कर रहे थे – अगर हमें इस साल इसका आयोजन करना है और टूर्नामेंट से एक महीने पहले, हम इस पर विचार कर रहे थे, क्या ऐसा हो सकता है या नहीं, बायो बबल का क्या अंतिम परिणाम होगा और क्या ये सफल होगा।”

उन्होंने कहा, “हमने अपनी योजना के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया क्योंकि हम सभी के जीवन में सामान्य स्थिति लाना चाहते थे और खेल को वापस लाना चाहते थे। इसे मिल रही प्रतिक्रिया से मैं हैरान नहीं हूं। यह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट है।”

IPL 2020: किस टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की कितनी उम्मीद, जानें पूरा मामला

आईपीएल के 13वें सीजन के पहले सप्ताह में करीब 26 करोड़ 90 लाख लोगों ने मैच देखा था, जो कि पिछले साल की तुलना में प्रति मैच 1.1 करोड़ ज्यादा है। टीवी की व्यूवरशिप मॉनिटर करने वाली एजेंसी बार्क नील्सन ने ‘टेलीविजन व्यूवरशिप एंड एडवरटाइजिंग कंजम्पशन ऑफ आईपीएल-13 2020’ नामक अपनी रिपोर्ट में कहा कि मौजूदा संस्करण के पहले सप्ताह में प्रत्येक मिनट में दर्शकों की संख्या में पिछले साल की तुलना में 15 फीसदी इजाफा देखने को मिला है।

आईपीएल 13 में कई सुपर ओवर हो चुके हैं और यह कई रोमांचक संघर्षों का गवाह बना है। उन्होंने कहा, “इतने सारे सुपर ओवर हुए, हमने हाल ही में एक डबल सुपर ओवर देखा, हमने शिखर धवन की बल्लेबाजी देखी, हमने रोहित शर्मा को देखा, हमने सभी युवा खिलाड़ियों को देखा और हमने केएल राहुल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब की अंकतालिका में नीचे से ऊपर की वापसी देखी।”

स्पष्ट दिमाग से गेंदबाजी करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है: राशिद खान

गांगुली ने कहा, “आपको यहां सबकुछ मिल जाएगा। मैं आपको बता सकता हूं कि इस साल आईपीएल एक सफल रहा है चाहे वो रेटिंग के मामले में हो या खेल को देखने वालों की संख्या के मामले में।”

TRENDING NOW

टूर्नामेंट का लीग चरण इस सप्ताह समाप्त होने वाला है जबकि अगले सप्ताह प्लेऑफ खेला जाएगा और इसका फाइनल 10 नवंबर को दुबई में होगा।