×

क्यों नहीं आया वर्ल्ड कप का शेड्यूल, बीसीसीआई ने बताया PCB का अड़ियल रवैया है जिम्मेदार

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का रवैया है जिम्मेदार जिसकी वजह से अभी तक वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Published on - June 20, 2023 10:46 AM IST

वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल को लेकर असमंजस जारी है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद इसका ऐलान होना था. लेकिन लंदन में फाइनल खत्म हुए एक सप्ताह से अधिक का समय बीत चुका है और इंतजार अभी तक खत्म नहीं हुआ. वर्ल्ड कप के शेड्यूल का आधिकारिक ऐलान अब तक नहीं हुआ. इस देरी की बड़ी वजह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अड़ियल रवैया भी कहा जा सकता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को वेन्यु को लेकर कुछ समस्याएं हैं. और बीसीसीआई के अधिकारियों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को देरी का जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें ‘असुरक्षित’ करार दिया है.

एक समाचार वेबसाइट इनसाइड स्पोर्ट्स ने बीसीसीआई के एक आला अधिकारी के हवाले से कहा है, ‘पीसीबी जो चाहे कह सकता है. लेकिन तथ्य यही है कि शेड्यूल की घोषणा में हो रही देरी की वजह पीसीबी ही है. पहले, पाकिस्तान अहमदाबाद में खेलने के लिए तैयार नहीं था. अब वे चेन्नई में नहीं खेलना चाहते. वे हमेशा से असुरक्षित रहे हैं.’

बीसीसीआई की ओर से आईसीसी को वर्ल्ड कप शेड्यूल का एक ड्राफ्ट भेजा था. इसके मुताबिक भारत और पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होना था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अहमदाबाद में खेलने से इनकार कर दिया था. इसके बाद खबरें आईं कि बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को चेन्नई में खेलने का विकल्प दिया. हालांकि अब इस ड्राफ्ट पर भी पाकिस्तान को ऐतराज है. खबरों के मुताबिक पीसीबी ने बीसीसीआई से अनुरोध किया है कि वह चेन्नई में अफगानिस्तान के खिलाफ उसके वेन्यू को बदल दे.

इस बीच पाकिस्तान ने फिर पैंतरा बदलते हुए कहा है कि वर्ल्ड कप 2023 में उसकी भागीदारी सरकारी अनुमति पर निर्भर करती है. उन्होंने शुक्रवार को ही कहा था कि वनडे वर्ल्ड कप में उसका भाग लेना पाकिस्तानी सरकार की इजाजत पर निर्भर करता है.

TRENDING NOW

सेठी ने कहा था, ‘हमने आईसीसी को लिखा है कि हम वर्ल्ड कप में भाग लेने से इनकार या इजाजत नहीं दे सकते’